Home Viral खबर Viral Video: जुड़वा बच्चियों ने खोया पिता ! Kedarnath Helicopter Crash में...

Viral Video: जुड़वा बच्चियों ने खोया पिता ! Kedarnath Helicopter Crash में जान गंवाने वाले पायलट की पत्नी Lt Colonel Deepika Chauhan ने पति को हिम्मत से किया विदा

Viral Video: Kedarnath Helicopter Crash में पायलट Rajveer Singh Chauhan की भी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद उनकी पत्नी Lt Colonel Deepika Chauhan बुरी तरह से टूट गई थीं। आज उन्होंने सेना की वर्दी में अंतिम विदाई दी है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: x

Viral Video: रविवार को Kedarnath Helicopter Crash हुआ था। जिसमें सात लोग मारे गए थे। इस घटना में पायलट Rajveer Singh Chauhan की भी मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद उनकी पत्नी Lt Colonel Deepika Chauhan ने सेना की वर्दी में उन्हें अंतिम विदाई दी और बहुत ही हिम्मत से पति को विदा किया। राजवीर भी सेना में 15 सालों तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान पिछले साल से ही पायलट के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। लेकिन रविवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में उनकी भी मौत हो गई। अब उनकी पत्नी ने उन्हें अंतिम विदाई दी है। राजवीर और दीपिका की हालहि में दो जुड़वा बच्चियां हुई हैं।

Kedarnath Helicopter Crash में मारे गए पायलट को पत्नी Lt Colonel Deepika Chauhan ने दी हिम्मत से अंतिम विदाई

राजवीर सिंह चौहान राजस्थान के जयपुर के रहने वाले थे। आज उन्हें पूरे सम्मान के साथ विदा किया गया। जिसमें दीपिका चौहान सेना की वर्दी में नजर आयीं।

Watch Video

खबरों की मानें तो, राजवीर और दीपिका चौहान कुछ समय पहले ही जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने हैं। ऐसे में अचानक से पति के जाने से पत्नी को बड़ा झटका लगा है। पति की अंतिम विदाई में लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान की आंखें नम थीं, वो अंदर से टूटी हुई थीं। लेकिन उन्होंने बहुत ही हिम्मत से पति की तस्वीर को सीने से लगाया हुआ था और चल रही थीं। जयपुर के शास्त्रीनगर की सड़कों पर दीपिका बहुत ही हिम्मत से चलती हुई दिखीं। ये वीडियो इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा है।

Viral Video देख यूजर्स कर रहे सलाम

लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान के इस वायरल वीडियो को Shiv Aroor नाम के यूजर ने अपने एक्स हैंडल से अपलोड किया है। वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स के काफी कमेंट भी हैं। एक यूजर लिखता है, ‘भारतीयों के लिए 2025 अच्छा नहीं है।’ दूसरा लिखता है, ‘तुम असली असली आर्मी ऑफिसर हो।’ तो वहीं, कई सारे लोग दीपिका सिंह चौहान को सलाम कर रहे हैं।

Exit mobile version