Wednesday, February 12, 2025
HomeViral खबरViral Video: 'हम नए-नए लौंडों के साथ घूमते हैं…' Rapido और Ola...

Viral Video: ‘हम नए-नए लौंडों के साथ घूमते हैं…’ Rapido और Ola से लड़की ने सुनाई व्यथा! पब्लिकली कर बैठी ये डिमांड

Date:

Related stories

Viral Video: आज के समय में लोगों को ट्रैवल करने के लिए एक बेहतर विकल्प मिल गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं ओला, Rapido जैसी कंपनी की जो हमें अपनी मंजिल तक पहुंचाने में तत्पर है। घर के दरवाजे पर मिनट में बाइक और लग्जरी गाड़ी आकर लग जाती है लेकिन इस सबके बीच एक वायरल वीडियो में लड़की अपनी व्यथा सुनाती हुई नजर आई। इस दौरान ओला और उबर से खास अपील करती हुई दिखी। लड़की की व्यथा सुनाने के बाद निश्चित तौर पर आप हैरान रह जाएंगे लेकिन गौर से सुनिए क्या कर रही है यह लड़की Viral Video में।

वायरल वीडियो में लड़की ने समाज पर साधा निशाना

31 सेकंड के इस Viral Video में लड़की कहती है, “यह रैपिडो और अभी ब्रांड जो बाइक सर्विस देती है उनसे नम्र निवेदन है वे अपने राइडर्स को अपने ब्रांड के टीशर्ट दे क्योंकि हम ऑफिस रोज रैपिडो से आना जाना करते हैं। कई बार हमें दिन में तीन तीन चार चार रैपिडो की जरूरत पड़ती है। कल पता चला कि हमारी सोसाइटी में यह बात चल रही है कि हम नए-नए लौंडे के साथ घूम रहे हैं। लेने कोई और लड़का आता है छोड़ने कोई और लड़का आ रहा है।”

Viral Video में लड़कियों की इज्जत को लेकर करती दिखी बात

वायरल वीडियो में लड़की अपने जज्बात उड़ेलने में पीछे नहीं रहती है और वह रैपिडो के बहाने समाज पर भी निशाना साधकर कहती है, “भाई घर के बहन बेटियों की जो इज्जत है ना उसकी ऐसी की तैसी हो रही है। छीछालेदर हो रही है अपने राइडर को कृपया ब्रांडेड टीशर्ट दीजिए।”

Viral Video को देख क्या कह रहे लोग

Rapido और ओला जैसी कंपनियों के लिए जारी लड़की के इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह बात सुनकर मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाया।” जहां कुछ लोग इस मांग को सही भी बता रहे हैं। 4 फरवरी को @kattappa_12 x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं।।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories