Sunday, March 16, 2025
HomeViral खबरViral Video: सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! प्लेटफॉर्म पर शर्ट की हुई सुपरफास्ट...

Viral Video: सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! प्लेटफॉर्म पर शर्ट की हुई सुपरफास्ट बिक्री, चलती ट्रेन से लटककर आए ग्राहक ले उड़े माल

Date:

Related stories

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया की पकड़ इंसान के जीवन पर सबसे ज्यादा पकड़ बन रही है। किसी भी ब्रांड के प्रमोशन के लिए आजकल सोशल मीडिया सबसे आसान और सबसे बेहतर विकल्प बनकर सामने आया है। अब अगर किसी को अपने ब्रांड का प्रमोशन सोशल मीडिया पर करना है तो उसे जरूरत पड़ती है एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की। हाल ही में एक Video सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है जिसमें एक इनफ्लुएंसर रेलवे प्लेटफार्म पर एक शर्ट ब्रांड का प्रचार करता नजर आ रहा है। हालांकि इनफ्लुएंसर ने अपना दिमाग लगाकर आईडिया तो बेहद ही यूनिक चुना था पर उसे यह नहीं पता था कि यह आइडिया उसे ही चूना लगाकर जाने वाला है।

Viral Video में शर्ट को प्रमोट करते करते लूट गया शख्स

दरअसल वायरल वीडियो में जब यह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर प्लेटफार्म पर शर्ट का प्रमोशन कर रहा होता है तभी उसके बगल से एक ट्रेन गुजरती है जिसमें कि सवारियां गेट पर लटका होती है। शर्ट का प्रचार करते-करते इनफ्लुएंसर ट्रेन के काफी करीब पहुंच जाता है और उसके हाथ में जो शर्ट होती हैं उसमें से एक शर्ट ट्रेन में लटके हुए युवक के झप्पटे में आ जाती है। जैसे ही इनफ्लुएंसर पीछे मुड़कर देखता है कि उसके हाथ से एक शर्ट छीनकर एक और सवारी ले उड़ा। इतनी देर में दूसरे हाथ की शर्त भी पीछे से आ रहे ट्रेन के डब्बे पर लटका हुआ दूसरा शख्स ले उड़ता है।

Viral Video को देख लोग लेने लगे चुटकी

वायरल वीडियो में इनफ्लुएंसर प्रमोशन करता करता लुट जाता है। शख्स के हाथ में एक भी शर्त नहीं बचता है। वह वह ट्रेन के पीछे भागने लगता लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। @gharkekalesh X चैनल से शेयर किए गए इस Viral Video को 36000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सावधान रहे सतर्क रहें पर देखा सावधान इंडिया नहीं देखा इसने।” एक ने कहा 6G स्पीड में बिक गया तो एक ने कहा फास्टिंग सेलिंग आर्टिकल। एक यूजर ने कहा स्क्रिप्टेड। बाकी यूजर्स भी इस पर कमेंट कर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories