Tuesday, March 25, 2025
HomeViral खबरViral Video: खोला AC निकला बिलबिलाते सांपों का गुच्छा, गर्मी में एसी...

Viral Video: खोला AC निकला बिलबिलाते सांपों का गुच्छा, गर्मी में एसी की सफाई करने से पहले कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Date:

Related stories

Viral Video: गर्मियों का मौसम शुरु हो चुका है। ऐसे में लोग एसी, पंखों और कूलर की सफाई में जुट गए हैं। अगर आपके घर भी Air Conditioner है तो सफाई करने से पहले और बाद जरुर सावधान हो जाएं, वरना आपके घर में इस वायरल वीडियो की तरह सांपों का गुच्छा निकल सकता है। Social Media पर Saap Viral Video काफी देखा रहा है। इसमें एक आदमी जैसे ही AC की सफाई करने के लिए उसे खोलता है वैसे ही वहां पर सांप के बच्चों को गुच्छा उसे मिल जाता है। इसके बाद जो होता है, उसे देख लोगों की रुह कांप रही है।

क्या इस वजह से AC से निकला सांपों का झुंड?

ये हैरतअंगेज Viral Video एक्स पर Telugu Scribe नाम के हैंडल से 12 मार्च यानी की आज ही शेयर किया गया है।

Watch Post

इस वीडियो पर 69000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “क्या आप लंबे समय के बाद AC चालू कर रहे हैं? लेकिन हो सकता है कि आपके AC में भी सांप हो। विशाखापत्तनम जिले के पेंडुर्थी में सत्यनारायण नाम के एक व्यक्ति के घर के AC में उसके बच्चों को सांप मिला।” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि,एक आदमी जैसे ही एसी खोलता है वैसे ही उसे कई सारे सांप दिखते हैं। व्यक्ति बिना खबराए और डरे समझदारी दिखाते हुए सांप के बच्चों का गुच्छा बना लेता है और उन्हें पकड़ लेता है।

एसी में ये सांप कैसे आए इसकी कोई सटीक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है? लेकिन ये घटना एसी के पानी को बाहर निकालने के लिए लगाए गए पाइप का नतीजा हो सकती है। आपको बता दें, कुछ लोग एसी से निकलने वाले पाइप को ऐसे ही छोड़ देते हैं। इस स्थिति में सांप इस पाइप के जरिए एसी में जा सकता है और ऐसी घटना आपके साथ भी हो सकती है। इसलिए ये गलती आप ना करें।

Viral Video यूजर्स को डरा रहा

ये वायरल वीडियो एक्स पर काफी देखा जा रहा है। इसके साथ ही यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘ये लोग अब कभी भी शांति से नहीं सो सकेंगे’। दूसरा लिखता है कि, ‘ये अब नया डर सामने आया है’। इसके साथ ही काफी यूजर्स इसे खतरनाक बता रहे हैं। ये घटना यूजर्स को काफी प्रभावित कर रही है।इसलिए आप भी एसी की सफाई करते हुए और लगाते हुए सावधान रहें।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories