Viral Video: सोशल मीडिया के इस युग में वायरल वीडियो को लेकर एक गजब खुमार देखा जाता है। कंटेंट क्रिएटर लोगों को फन और एंटरटेनमेंट देने के लिए अलग-अलग वीडियो शेयर करते हैं जो कभी कदार कुछ इस कदर सनसनी मचा देती है कि इसे देख आपकी हंसी नहीं रुक पाती है। यह वायरल वीडियो भी कुछ इसी तरह का है जहां अंत तक देख कर आपको मजा आ जाएगा। यहां पति-पत्नी पूजा आरती कर रहे होते हैं लेकिन इस दौरान गलती से पति के मुंह से गर्लफ्रेंड का सच निकल जाता है। देखें कैसे भगवान के सामने ही पति की होने लगी कुटाई और कैसे पत्नी के जाल में ही पति फंस गया।
आरती याद आई तो वायरल वीडियो में पत्नी ने पति का बदला मुंह का नक्शा
वीडियो की बात करें तो यहां आरती याद है कैप्शन के साथ शेयर किया गया। जहां पत्नी और पति पूजा कर रहे होते हैं और ऐसे में पत्नी पूछती है आरती याद है। आंख बंद किए हुए पति कहता है, “आरती याद है ना थर्ड फ्लोर पर रहती थी और जब बालकनी में आती थी ना तो पूरा मोहल्ला रोशन हो जाता था। अब तो गुडगांव चली गई है और जब से गई है इस मोहल्ले का चांद ही चला गया है।” वहीं वायरल वीडियो में पत्नी पति को 2 मिनट के लिए पूजा से बाहर ले जाती है लेकिन वापस लौट के बाद बेचारे पति की हालत देखने लायक होती है।
Viral Video में पति ने उगल दिया बीवी के सामने गर्लफ्रेंड का सच
फनी हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो में आगे देखा जाता है कि पत्नी फिर आंख बंद करके पूछती है पूजा आती है तो बेचारा पति के मुंह से फिर सच निकल जाता है। वह कहता है, “आती है जब तू मायके जाती है।” इतना कहते हैं वायरल वीडियो भले ही खत्म हो गया हो लेकिन कुटाई की आवाज सुनाई देती है जो वायरल वीडियो का अंत है। वहीं इस वीडियो को 2 दिन पहले preetiandsachin इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किया गया है जिसे 11000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। इसे देखकर लोग हंसते-हंसते बेहाल नजर आ रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।