Viral Video: चीन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक होटल के कमरे में दो साल तक रहा , इस दौरान उसने रुम की ऐसी हालत कर दी कि, देखने वालों को यकीन नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर गेम खेलते-खेलते रुम को कूड़ाघर बनाने वाले युवक की इस हरकत का वीडियो आग की तरह फैल रहा है। कुछ लोग उसे दिमागी बीमार बता रहे हैं तो कुछ लोग युवक को गेम का आदी बता रहे हैं। इसके साथ ही कुछ यूजर्स के द्वारा होटल के स्टाफ पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं।
गेम के लती ने होटल के रुम को बना दिया कूड़ा घर
इस हैरान करने वाले चीन के वायरल वीडियो को एक्स पर RussiaNews नाम के एक्स हैंडल से 19 दिसंबर को अपलोड किया गया था।
देखें वीडियो
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “वीडियो गेम का आदी एक चीनी युवक दो साल तक एक होटल के कमरे में रहा और कभी बाहर नहीं निकला, खाना डिलीवरी ऐप के ज़रिए मंगवाता था। दो साल बाद, उसने कहीं और जाने का फैसला किया, और जब सफाईकर्मी अंदर आए, तो उन्होंने देखा कि कमरे में एक मीटर ऊंचा कचरे का ढेर लगा हुआ था, जिसने उसकी मेज और कुर्सियों को पूरी तरह ढक रखा था।” इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कमरे में टॉयलेट से लेकर कमरे तक में गंदगी ही गंदगी है। पूरा रुम कूड़े का ढेर बन चुका है। सफाई करने वालों की हालत खराब हो गई है। चीन से आया ये वायरल वीडियो यूजर्स को सोच में डाल रहा है।
Viral Video देख यूजर्स हुए दंग
इस वायरल वीडियो पर 29 लाख व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है,’इसे डॉक्टर की जरुरत है।’ दूसरा लिखता है, ‘होटल रुम सर्विस वालों ने दो साल तक सर्विस नहीं दी’। तीसरा लिखता है, ‘इसके इम्यून सिस्टम को चेक करना चाहिए।’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






