Viral Video: पति-पत्नी और पड़ोसन के वीडियो कंटेंट क्रिएटर सोशल मीडिया पर काफी शेयर करते हैं जिससे फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाया जाता है। यह अंत तक देखने के बाद आपको खूब मजा आता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां बीवी के घर से जाते ही पड़ोसन उसके पति के पास पहुंच जाती है लेकिन तभी पत्नी आ धमकाती है और उसके बाद कैसे पड़ोसन को पति कबूतरी बना देता है। अपनी पत्नी के आंखों में धूल झुकता है यह देखकर आपकी हंसी निकल पड़ेगी। वायरल वीडियो को अंत तक देखकर आप ठहाके लगाने लगेंगे।
Viral Video में पत्नी के पीछे पड़ोसन संग मस्ती कर फंसा पति
वायरल वीडियो में जब घंटी बजती है तो पति गेट खोलता है।सामने पड़ोसन खड़ी होती है और ऐसे में वह कहता है कि मेरी बीवी अभी बाहर गई है। हंसते हुए पड़ोसन भी जवाब देती है मुझे पता है तभी तो मैं आई हूं। ऐसे में पति पड़ोसन को घर के अंदर ले लेता है और फिर उससे हंस-हंसकर बात करने लगता है तभी पत्नी वापस आ जाती है। वह बाबू चिल्लाती है तो बेचारे के तोते उड़ जाते हैं और वह जल्दबाजी में बाथरूम में पड़ोसन को छिपा देता है।
वीडियो में देखें कैसे बीवी के आंखों में पति ने झोक दिया धूल
वायरल वीडियो में अपनी पत्नी को जल्दी आए हुए देखकर पति की बोलती बंद हो जाती है। वहीं पड़ोसन को भगाने के लिए पति एक ट्रिक लगाता है और वह अपनी पत्नी को कहता है मैं बाथरुम से आता हूं और फिर जब वह बाथरुम से निकलता है तो वाइपर में एक कपड़े को टांग कर आता है। वायरल वीडियो में पति बीवी से कहता है कि बाबू मैं एक जादू दिखाता हूं उपर गौर से देखते रहना एक कबूतरी निकलेगी। पत्नी उपर की तरफ ध्यान देती है कि आखिर कब कबूतरी निकलेगी लेकिन पति अपने पीछे से पड़ोसन को घर से निकाल देता है।
फनी वायरल वीडियो में बेचारी बीवी तो कबूतरी निकलने का राह तक रही थी लेकिन पड़ोसन को कबूतरी बनाकर पति ने जिस तरह से निकाला उसकी बीवी को अंदाजा भी नहीं हुआ।feelmuneeb इंस्टाग्राम पर फनी वायरल वीडियो को देखकर 11000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं तो वहीं 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






