Viral Video: बीवी के साथ प्रैंक करना एक पति के लिए भारी पड़ गया और इस दौरान वह कुछ ऐसा करता है जिसका खामियाजा उसे खुद भुगतना पड़ता है। मजाक करने की गलती उसके लिए किस कदर भारी पड़ता है यह देखने के बाद निश्चित तौर पर आप हैरान हो जाएंगे। यहां भाई की मस्ती किस तरह से उल्टा पड़ जाता है। Viral Video छुरियां चलाने वाले पति के शोक उसके लिए उल्टा पड़ जाता है और बीवी ने कुछ इस तरह से प्रहार किया कि मजाक उसके लिए भारी पड़ जाता है। वायरल वीडियो का अंत आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर सकता है।
देखें Viral Video में पति को मिला छुरियां चलाने का अंजाम
@GurmeetBha53034 X चैनल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “खुद ही छूरा चल गया भाई पर।” Viral Video में आप देखेंगे कि पति दिल पे चलाई छुरियां गाने को गा रहा है और इस दौरान हुआ अपनी पत्नी के साथ प्रैंक करने की कोशिश करता है और हाथ में रखी हुई चीज से पत्नी को मारता है। पत्नी बेचारी सोई रहती है और नींद से उठ कर चौंक जग जाती है। इसके बाद जो करती है वह देखने के बाद पति बेचारा तो उल्टे पांव वहां से भाग खड़ा होता है।
इस वायरल वीडियो को देख लोग लेने लगे चटकारे
Viral Video में आप आगे देखेंगे कि पति द्वारा मारे जाने पर पत्नी डर कर उठती है और उसे कुछ समझ में नहीं आता है लेकिन अपने पास ही पड़े हुए बर्तन से पति के सिर पर प्रहार करती है। बेचारा पति तो वहां से उठकर भाग खड़ा होता है और प्रैंक का अंजाम इस कदर होगा उसने सोचा भी नहीं होगा। वायरल वीडियो को 31000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और इस पर एक यूजर ने कहा ऐसे गानों का असर अब लेने के देने पर जाते हैं। एक ने कहा बच्चा हो हल्ला तो एक ने कहा वह डिस्टर्ब कर रहा था। लोग वायरल वीडियो को देखकर चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।