Viral Video: कुत्ते की वफादारी तो आपने कई बार देखी होगी, आज समझदारी भी देख लीजिए। सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि मालकिन को दिल का दौरा पड़ने की स्थिति में बचाता हुआ दिख रहा है। उसे एहसास हो जाता है कि, लड़की के साथ कुछ होने वाला है। इसलिए वह जल्दी से उसे संभालता है, इसके बाद पहले उसे पानी देता है और दवा देकर उसकी केयर करता है। कुत्ते की इस तेजी और समझदारी को देख लोग हैरान हैं।
कुत्ते ने बचाई मालकिन की जान
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन इसे एक्स पर Dr. Sheetal yadav नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Post
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ‘कुत्ते इंसानों के लिए एक उपहार हैं! कुत्ते को जब यह आभास होता है कि उसके मालिक को दौरा पड़ने वाला है, तो वह पहले अपने मालिक को फर्श पर बैठाता है, फिर अलमारी से पानी निकालता है, उसकी दवा ढूंढ़कर उसे देता है’।
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की किचन में खड़ी है और कुछ सामान निकाल रही है, तभी उसके सीने में दर्द होने लगता है। स्थिति को समझते हुए कुत्ता उसे पहले पानी देता है इसके बाद दवा लिखाता है। दवाई समय पर मिलने पर महिला ठीक हो जाती है और वहीं फर्श पर लेट जाती है।
Viral Video देख यूजर बोला – ‘बहुत ही समझदार है’
ये वायरल वीडियो एक्स पर 25 फरवरी को अपलोड किया गया है। वीडियो पर चंद ही घंटों में 94000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘शायद इसे इसलिए ट्रेंड किया गया है ताकि ये अपने मालिक को बचा सके’। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘सच में ऐसे वफादार के लिए दिल से सैल्यूट’। तीसरा लिखता है कि, ‘बहुत ही समझदार है’।