Home Viral खबर Viral Video: अजगर सांप की जकड़ में आए खरगोश की हालत देख...

Viral Video: अजगर सांप की जकड़ में आए खरगोश की हालत देख आ जाएगा खौफ, आज से पहले नहीं देखी होगी ऐसी मजबूत पकड़

Viral Video: अजगर सांप के द्वारा खरगोश को जकड़ने का वायरल वीडियो काफी चौंका रहा है. इसमें जिस तरह से इस खूंखार शिकारी ने मासूम से जानवर को पकड़ा हुआ है वो काफी हैरतअंगेज है.

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video PREDATOR VIDS x

Viral Video:अजगर के आज से पहले आपने कई हमले करते हुए वायरल वीडियो को देखा होगा, लेकिन ये काफी अलग है. इस वीडियो में अजगर सांप ने बहुत ही बेरहमी से खरगोश को पकड़ा हुआ है. इस दौरान मासूम जानवर काफी चिल्ला रहा है और छटपटा रहा है. लेकिन इस शिकारी की पकड़ इतनी ज्यादा मजबूत है कि, वह चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहा है. ये शिकार और शिकारी का एक डरा देने वाला वीडियो है. अकसर आपने इस सांप को जकड़ते हुए और शिकार करते हुए देखा होगा लेकिन इतनी मजबूत पकड़ शायद ही देखी हो.

अजगर ने खरगोश का किया खौफनाक तरीके से शिकार

इस Viral Video को PREDATOR VIDS नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है.

Watch Video

वीडियो कब और कहां की है. इसे लेकर कोई भी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन ये यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, सांप ने अपनी मजबूत कोशिकाओं से इस खरगोश को पकड़ा हुआ है. इस दौरान ये जीव चिल्ला रहा है. लेकिन खुद को इससे नहीं बचा पा रहा है. खरगोश जितना तेज चिल्ला रहा है शिकारी उतनी ही अपनी पकड़ को मजबूत कर रहा है. ये वीडियो काफी डरवना है.

Viral Video देख यूजर्स क्या बोल रहे?

इस वायरल वीडियो को देखकर लग रहा है कि, इसे किसी पिंजरे से रिकॉर्ड किया गया है. जिस तरह से खरगोश खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है. उसे देखकर उसकी बेबसी का अंदाजा लगाया जा सकता है. एक्स पर इस वीडियो को 11 जनवरी को अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 1 लाख 70 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, इसे देखना काफी भयानक है. दूसरा लिखता है कि, इसे देखकर रोना आ गया है.

Exit mobile version