West Bengal Viral Video: आखिर क्यों ऑफिसर पर एक सड़क कुत्ते की तरह भौंकने लगा? सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है जो निश्चित तौर पर काफी हटके है। यहां ऑफिसर से सिर्फ गलती यह हो गई कि उसने दत्ता को कुत्ता बना दिया लेकिन वायरल वीडियो के पीछे की वजह जो सामने आई है वह निश्चित तौर पर आपको हैरान कर सकता है। वहीं बता दे कि यह वीडियो वेस्ट बंगाल का है जो वायरल वीडियो को अंत तक देखने के बाद पता चलेगा। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर और क्यों चर्चा में है West Bengal Viral Video।
वेस्ट बंगाल वायरल वीडियो में देखें क्यों बीच सड़क हुआ ऑफिसर संग क्लेश
घर के क्लेश x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “एक व्यक्ति उस अधिकारी पर भौंकने लगा जिसने उसका नाम गलती से दत्ता से कुत्ता प्रिंट कर दिया था। वेस्ट बंगाल वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि सरकारी ऑफिसर को रोककर उस पर कुत्ते की तरह भौंकने लगता है। बेचारा ऑफिसर तो झटका खा जाता है कि आखिर उसके साथ हुआ क्या है। वायरल वीडियो में शख्स डॉक्यूमेंट लेकर नजर आता है और वह उस सरकारी ऑफिसर को दिखाता भी भी है। ऑफिसर के साथ जो हुआ उसे देखकर लोग भी चटकारे ले रहे हैं।
West Bengal Viral Video को देखकर यूजर्स लेने लगे खूब मजे
वेस्ट बंगाल वायरल वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। जहां एक यूजर ने कहा जब घी सीधी उंगली से ना निकले तो उंगली टेढी तो करनी ही पड़ेगी। एक यूजर ने कहा इस तरह की गलती क्यों। एक यूजर ने कहा यह जबरदस्त क्लेश था तो एक ने कहा जैसी करनी वैसी भरनी। West Bengal Viral Video के पीछे की सच्चाई क्या है यह तो सामने नहीं आई है लेकिन लोग इसे लेकर खूब मजे ले रहे हैं। जहां कुछ लोग इसे पुराना वीडियो बता रहे हैं लेकिन यह फिलहाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।