Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरमाला बेचने वाली गरीब Monalisa के नए लुक को देख क्यों तिलमिलाए...

माला बेचने वाली गरीब Monalisa के नए लुक को देख क्यों तिलमिलाए लोग? यूजर बोला ‘इसका पुराना रुप ही ऑरिजनल था’

Date:

Related stories

Monalisa: साल 2025 की शुरुआत में प्रयागराज की धरती पर महाकुंभ का आयोजन किया गया था। जिसमें खूबसूरत आंखों वाली लड़की रातों-रात माला बेचकर स्टार बन गई थी। मोनालिसा अपने काम की वजह से कम और अपनी आंखों और सुन्दरता के चलते मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर ज्यादा ट्रेंड कर रही थी। यही वजह है कि, Director Sanoj Mishra ने मोनालिसा को अपनी मूवी में काम दिया और मुम्बई ले आए। पिछले 4 महीनों से माला बेचने वाली मोनालिसा मुम्बई में ही है। मोनालिसा की ट्रांसफॉर्मेंशन से लेकर उनका चलना -फिरना सबकुछ बदल चुका है। Monalisa Kumbh Girl के फोटो और वीडियो अकसर वायरल होते रहते हैं। एक बार फिर से सोशल मीडिया स्टर स्पॉट हुई है। लेकिन इस बार उन्हें यूजर्स की तारीफ की जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

Monalisa के नए लुक को देख भड़के यूजर्स

मोनालिसा के इस नए वीडियो को viralbhayani ने पोस्ट किया है। जिसमें वह एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुई हैं।

Watch Video

नीले रंग के फ्रॉक सूट में वह बेहद खूबसूरत लग रही है। मोनालिसा के बालों में कर्ल किया हुआ है। उनकी अदाएं और चलना फिरना किसी स्टार से कम नहीं है। पैपराजी को देखते ही वह हंसने लगीं और पोज देने लगीं। लेकिन जब ये वीडियो यूजर्स के सामने आया तो उन्हें पसंद नहीं आया और वह मोनालिसा के लुक को ट्रोल करने लगे उन्हें पुरानी मोनालिसा की याद आने लगी।

बदल गई माला बेचने वाली मोनालिसा

मोनालिसा के इस नए लुक की वीडियो को इस्टाग्राम पर चंद घंटों पहले ही अपलोड किया गया है। इस पर 28000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है “इसका पुराना रुप ही ऑरिजनल था”। दूसरा लिखता है “कुछ हुआ नहीं इसका, लेकिन इसका डायरेक्टर ने इसे यूज ज्यादा किया है।” तीसरा लिखता है, “रानू मंडल याद है किसी को सेम वैसे ही।” वहीं, कई सारे लोगों का कहना है कि, फालतू लोगों को फेमस करो।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories