Monsoon Alert 28 June 2025: मानसून आते है, मानों मौसम का रौद्र रूप दिखना शुरू हो गया है, मानसून आने के कुछ दिन बाद से ही लगातार पहाड़ों से दुर्घटनाएं की खबर सामने आ रही है, कहीं नदी में बसें गिर जा रही है, तो कहीं भूस्खलन के कारण लोगों की मौत हो जारी है, वही अगर मैदानी इलाकों की बात करें तो कई राज्यों में तो बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, अगर ऐसी ही बारिश होती रही, तो कई जगहों पर बाढ़ आ जाएगी। इसी बीच आईएमडी ने कल के लिए Monsoon Alert 28 June 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कल का मौसम की पूरी जानकारी।
Kedarnath में मौसम की मार से बेहाल श्रद्धालु
बता दें कि उत्तराखंड में अभी चार धाम यात्रा जारी है, जहां भारी भीड़ देखने को मिल रही है, खास बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन करने जा रहे है, हालांकि लगातार मौसम खराब होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों से भी दो चार होना पड़ा रहा है, अगर केदारनाथ समेत पूरे उत्तर भारत में कल के लिए Monsoon Alert 28 June 2025 की बात करें तो विभाग ने कई जिलों में भयंकर बारिश और आंधी की संभावना जताई है, जिसमे केदारनाथ, रूद्रप्रयाग, गोरीकुंड, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री शामिल है। विभाग ने कल का मौसम के लिए मध्यम वर्षा या गरज के साथ तूफान की संभावना जताई है।
Bihar UP में भयंकर बारिश वज्रपात की चेतावनी – Monsoon Alert 28 June 2025
पहाड़ों के अलावा मैदानी इलाकों में भी मौसम की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है, बिहार में लगातार बारिश के सारी नदियां उफान पर है, जिसके कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। अगर बिहार में कल का मौसम की बात करें तो छपरा, आरा, हाजीपुर, गया, समस्तीपुर समेत कई जिलों में विभाग ने बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर यूपी की बात करें यहां भी स्थिति ऐसी ही है, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, गोंडा समेत कई जिलों में विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है।
Delhi समेत उत्तर भारत में कल का मौसम कैसा रहेगा?
राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग का सभी समीकरण फेल हो गया है, विभाग के अलर्ट के बाद भी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बारिश नहीं हो रही है। वहीं देश के अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई स्थानों में अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा की गतिविधि जारी रहने की संभावना है, सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर 27 जून, 2025 को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।