Home कल का मौसम कल का मौसम 16 Feb 2025: सावधान! Delhi में बारिश बरपाएगी कहर,...

कल का मौसम 16 Feb 2025: सावधान! Delhi में बारिश बरपाएगी कहर, तो Bihar, Jharkhand में कोहरे, शीतलहर का आतंक जारी; जानें वेदर रिपोर्ट

कल का मौसम 16 Feb 2025: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है, जिससे ठंड और बढ़ने की उम्मीद है।

0
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

कल का मौसम 16 Feb 2025: दिल्ली में कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर मौसम यू-टर्न लेने जा रहा है। दरअसल पहाड़ों पर लगातार बारिश और बर्फबारी का कहर जारी है, जिससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है, तो वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में अभी भी ठंड का कहर जारी है, हालांकि कुछ राज्यों में हल्की गर्मी ने दस्तक दे दी है, आसान भाषा में कहें तो उत्तर भारत में लगातार मौसम की आंख मिचौली जारी है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 16 Feb 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक देश में कल का मौसम कैसा रहने वाला है।

Delhi में बारिश बरपाएगी कहर

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में हल्की गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है, हालांकि एक बार फिर दिल्ली में मौसम करवट लेने जा रहा है। दरअसल आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को बारिश देखने को मिल सकती है, जिससे एक बार फिर ठंड की वापसी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 17 और 18 फरवरी को बारिश हो सकती है, वहीं अगर कल का मौसम की बात करें विभाग ने घने कोहरे की संभावना जताई है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। कश्मीर में कल का मौसम 16 Feb 2025 की बात करें तो विभाग ने बनिहाल, गुलमर्ग, कुपवाड़ा, मीरपुर, श्रीनगर, ऊधमपुर समेत कई जगहों पर बारिश और आंधी की संभावना जताई है।

Bihar में कल का मौसम 16 Feb 2025 कैसा रहेगा?

बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, कभी पछुआ हवा, तो कभी घना कोहरा, तो कभी शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है, फरवरी का आधा महीना खत्म हो चुका है, लेकिन बिहार से सर्दी जानें का नाम नहीं ले रही है। वहीं अगर बिहार में कल का मौसम की बात करें तो छपरा, सिवान, औरंगाबाद, कटिहार, सासाराम समेत कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है, तो वहीं गोपालगंज, हाजीपुर, पटना, बेगूसराय, भागलपुर समेत कई जिलों में विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है।

Jharkhand में कल का मौसम 16 Feb 2025 कैसा रहेगा?

बिहार से सटे झारखंड में भी मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, हालांकि हल्की धूप ने कई जिलों में लोगों को थोड़ी राहत प्रदान की है। इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने 16 Feb 2025 के लिए झारखंड में पुर्वानुमान जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार बोकारों, धनबाद, देवघर, डुमका, गुमला, हजारीबाग, रांची, रामगढ़ समेत कई जिलों में विभाग ने शीतलहर की संभावना जताई है, झारखंड में अभी भी ठंड जारी है, हालांकि विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई है। गौरतलब है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में अब ठंड की विदाई होने जा रही है।

Delhi, Ranchi समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
भोपाल1330
गुरूग्राम1226
रांची1430
लखनऊ1028
कोलकाता1930
बेंगलुरू1633
दिल्ली1229
जयपुर1632
पटना1527
मुंबई2035

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी बारिश ने तो कभी शीतलहर ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है।

Exit mobile version