कल का मौसम 30 Aug 2025: बीते कुछ दिनों से देशभर में मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार बादल फटने भूस्खलन, बाढ़, वज्रपात, तेज बारिश का आतंक जारी है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दिल्ली-एनसीआर में आज हुई मूसलाधार बारिश के कारण राजधानी की सड़कें जलमग्न हो गई, वहीं एक बार फिर विभाग ने बारिश, आंधी का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं पहाड़ों पर तो स्थिति लगातार भयावह बनी हुई है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 30 Aug 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
वीकेंड पर Delhi-NCR में मूसलाधर बारिश
वीकेंड पर दिल्लीवासियों को एक बार फिर मूसलाधार बारिश और तूफान देखने को मिल सकता है। बता दें कि आज दिल्ली में सुबह से जो बारिश हुई, उसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी थी, लोग समय पर अपने दफ्तर नहीं पहुंच सकें उन्हें घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा, इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 30 Aug 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। दिल्ली की बात करें तो कुतुब मीनार, चांदनी चौक, पूसा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, जहांगीरपुरी समेत कई जगहों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुरूग्राम में भी विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। यानि वीकेंड पर दिल्ली-एनसीआर का मौसम तो सुहावना होगा, लेकिन बारिश थोड़ी टेंशन बढ़ा सकती है।
Himachal, Bihar में 30 Aug 2025 का मौसम कैसा रहेगा?
माचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया है जिससे राज्य में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। कुल्लू-मनाली में व्यास नदी उफान पर है और इसका रौद्र रूप देखकर लोग दहशत में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, इसके अलावा कई जगहों पर बाढ़ की भी खबर आ रही है। आलम यह है कि कुल्लू व मनाली में 20 से ज्यादा घर, दुकानें और रेस्टोरेंट ब्यास नदी और पहाड़ी नालों में समा चुके हैं। बिहार में भी बाढ़ से तबाही मची हुई है।
अगर अन्य राज्यों के मौसम की बात करें तो कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात क्षेत्र, केरल और तटीय कर्नाटक में 30 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, जबकि आज गुजरात क्षेत्र में अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। अगले 7 दिनों के दौरान क्षेत्र में अधिकांश/कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।