Monday, March 17, 2025
Homeकल का मौसमकल का मौसम 24 Feb 2025: Haryana, Punjab में ठंड का आतंक,...

कल का मौसम 24 Feb 2025: Haryana, Punjab में ठंड का आतंक, तो MP, Rajasthan में तापमान बढ़ते ही गर्मी का हुआ एहसास; जानें वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 24 Feb 2025: पहाड़ों पर बर्फबारी तो उत्तर भारत में कहीं गर्मी तो कहीं अभी भी ठंड जारी है, हालांकि सुबह और शाम के वक्त अभी ठंड का एहसास शुरू हो गया है। आलम यह है कि लोग सोचने पर मजबूर हो गए है कि ठंड के कपड़े रखे या न रखें। हालांकि अभी भी पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है, जिससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ चुकी है, हालांकि सैलानी अभी भी बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे है। इसी बीच एक बार फिर आईएमडी ने कल का मौसम 24 Feb 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि देश में कल का मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।

Haryana, Punjab में ठंड का आतंक

हरियाणा, पंजाब में एक लगातार ठंड का आतंक जारी है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है, हालांकि इसी बीच कुछ दिनों के लिए तापमान में बढ़ोतरी देखी गई थी, लेकिन एक बार फिर इन दोनों राज्यों में ठंड में आतंक मचा रखा है, पहाड़ों से सटे होने के कारण पंजाब में लगातार ठंड का कहर जारी है तो वहीं हरियाणा में लगातार मौसम आंख मिचौली खेल रहा है। वहीं अगर पंजाब में कल का मौसम 24 Feb 2025 की बात करें तो विभाग ने अबोहर, अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, होशियारपुर, फगवाड़ा, समेत कई जिलों में कोहरे की चेतावनी जारी की है,

वहीं अगर हरियाणा में कल का मौसम की बात करें तो फरीदाबाद, गुरूग्राम, सोनीपत, पानीपत, झझर समेत कई जगहों पर विभाग ने शीतलहर की संभावना जताई है। हालांकि विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है, वहीं माना जा रहा है कि मार्च के पहले हफ्ते से गर्मी की वापसी हो सकती है।

MP में कल का मौसम 24 Feb 2025 कैसा रहेगा?

मध्य प्रदेश में लगातार मौसम की मिजाज बदल रहा है, जिसने लोगों की मन में संशय पैदा कर दिया है, कभी ठंड तो कभी गर्मी ने मौसम को लेकर चिंता बढ़ा दी है। हालांकि एमपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की, हल्की गर्मी की वापसी हो रही है, विभाग के अनुसार मार्च के पहले हफ्ते से गर्मी का एहसास होना शुरू हो जाएगा। वहीं अगर एमपी में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने बालाघाट, भोपाल, दतिया, गवालियर, इंदौर, जबलपुर, कल्यानपुर, पिपरिया समेत कई जिलों में हल्की गर्मी की संभावना जताई है, यानि अब जल्द ही एमपी के लोगों को ठंड से पूर्ण रूप से राहत मिलेगी। वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो विभाग ने तापमान में बढ़ोतरी की आशंका जताई है

Delhi, Patna समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
भोपाल1431
गुरूग्राम1026
रांची1427
लखनऊ1429
कोलकाता2029
बेंगलुरू1932
दिल्ली1127
जयपुर1428
पटना1829
मुंबई2136

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी बारिश ने तो कभी शीतलहर ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है।

Latest stories