शुक्रवार, अक्टूबर 24, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 25 Oct 2025: छठ पूजा से पहले बिहार में...

कल का मौसम 25 Oct 2025: छठ पूजा से पहले बिहार में आसमानी आफत से मचेगी तबाही, तो उत्तराखंड में भारी हिमपात का रेड अलर्ट; चेक करें IMD Report

Date:

Related stories

कल का मौसम 25 Oct 2025: देशभर के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान के कारण मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, तो वहीं पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच आईएमडी ने बिहार समेत देश के कई राज्यों में भयंकर अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि कल यानि 25 अक्टूबर से छठ महापर्व की शुरूआत होने जा रही है। उससे पहले ही मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 25 Oct 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

छठ पूजा से पहले बिहार में आसमानी आफत से मचेगी तबाही

छठ पूजा से पहले बिहार में मौसम करवट लेने जा रहा है। विभाग ने बारिश, तूफान के साथ कोहरे का भी अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट का संकेत दे दिया है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार से आसमानी आफत से भयंकर तबाही मचने की उम्मीद है। विभाग ने छपरा, पटना, हाजीपुर, समस्तीपुर, मोतिहारी समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं कई राज्यों में सुबह के वक्त कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में मौसम पूरी तरह से करवट ले सकता है।

उत्तराखंड में भारी हिमपात का रेड अलर्ट – कल का मौसम 25 Oct 2025

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के मुताबिक 24 अक्टूबर को भी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपरी निचले दबाव क्षेत्र और 27 अक्टूबर तक दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपरी हिस्से में तूफान की आशंका है। 25 से 28 तारीख के दौरान तमिलनाडु, केरल और माहे में अधिकांश/कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कई राज्यों में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है।

Latest stories