सोमवार, अक्टूबर 6, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 7 Oct 2025: उत्तराखंड में बारिश, बर्फबारी से चेतावनी...

कल का मौसम 7 Oct 2025: उत्तराखंड में बारिश, बर्फबारी से चेतावनी ने लोगों की बढ़ाई टेंशन, तो यूपी समेत इन राज्यों में बिजली और तूफान का तांडव; जानें आईएमडी रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 7 Oct 2025: शक्ति तूफान का असर अभी भी कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। बता दें कि कई राज्यों की मानसून की वापसी हो चुकी है, लेकिन कुदरत का कहर अभी भी लगातार जारी है, जििसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बंगाल, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में मौसम ने तबाही मचा रखी है। वहीं अब पहाड़ों पर भी मौसम का रूख बदल रहा है, ठंडियों की दस्तक आते है ही अब पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होने जा रही है। जम्मू कश्मीर में तो पहली ही बर्फबारी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भयंकर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं अब आईएमडी ने 7 Oct 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

उत्तराखंड में बारिश, बर्फबारी से चेतावनी

हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में सदी की पहली बर्फबारी शुरू हो चुकी है, जम्मू कश्मीर में तो पहले ही शुरू हो चुकी थी। इसी बीच अब मौसम विभाग ने एक बार फिर हिमाचल, उत्तराखंड में कई क्षेत्रों में आंधी- बारिश और गर्जन के साथ तीन दिन तक अलर्ट जारी कर दिया है। बारालाचा शिंकुला और कुंजुम दर्रा जैसी ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात देखने को मिल रहा है। अगर ऐसे ही रहा तो जल्द ही मैदानी इलाकों में ठंड दस्तक दे सकता है। हालांकि ज्यादा बारिश के कारण भूस्खलन और बादल फटने से जान माल के जबरदस्त नुकसान होने की संभावना है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मेघालय में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ अत्यधिक भारी होने की संभावना जताई गई है।

बिहार, यूपी समेत इन राज्यों में कैसा रहेगा कल का मौसम 7 Oct 2025?

कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर असाधारण रूप से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। यूपी में कल का मौसम 7 Oct 2025 की बात करें तो कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, बलिया समेत कई जिलों के लिए विभाग ने भयंकर,आंधी, और तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तेलंगाना और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा (7-11 सेमी) की संभावना है। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में भी मानसून के वापसी के बाद भी बारिश,आंधी और तूफान का कहर जारी रहेगा।

Latest stories