Monsoon Alert 25 Oct 2025: दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र के 27 अक्टूबर तक दक्षिण-पश्चिम और समीपवर्ती पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की संभावना है। जिसकी वजह से कई राज्यों में भयंकर तबाही मचने की उम्मीद है। माना जा रहा है यह तूफान काफी खतरनाक होने जा रहा है। जिसको लेकर आईएमडी ने कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं राजधानी दिल्ली में भी बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है, जिससे ठंड बढ़ने की उम्मीद है।
तो इन राज्यों में चक्रवाती तूफान से तबाह हो जाएंगे कई घर
बंगाल की खाड़ी में उठ रहे भयंकर तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने कई राज्यों मे अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक तमिलनाडु, केरल और माहे में 25-28 अक्टूबर तक भारी बारिश तूफान का अलर्ट, तो तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में अगले तीन दिन मौसम मचा सकता है तांडव, अगले 5 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। 29 और 30 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय तथा नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में कई/कुछ स्थानों पर भारी वर्षा/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
दिल्ली में बारिश से बढ़ जाएगी ठंड – Monsoon Alert 25 Oct 2025
राजधानी दिल्ली में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है, जिससे दिल्ली में ठंड की वापसी हो सकती है। अगर दिल्ली में अगले कुछ दिनों की बात करें विभाग ने भयंकर बारिश की संभावना जताई है। अगले दिल्ली में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी, पूसा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, जहांगीरपुरी समेत कई जगहों पर बारिश की संभावना और तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा भी कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है।






