Horoscope Today: सोमवार को आखिर किसकी किस्मत बदलने वाली है। क्या भाग्य का साथ आपको मिलने वाला है। हफ्ते की शुरुआत मेष राशि के जातक के लिए कैसी होने वाली है क्या उन्हें जिंदगी में हर एक चीज मिलने वाला है। इस सबको जानने के लिए लोग राशिफल पर भरोसा करते हैं लेकिन अगर आप भी अपनी किस्मत के बारे में जानना चाहते हैं। राशिफल में विश्वास रखते हैं तो आइए जानिए आज यानी 2 फरवरी सोमवार का दिन मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातक के लिए होरोस्कोप टूडे में कैसा रहने वाला है।
Horoscope Today में Aries यानी मेष राशि का लव लाइफ काफी इंटरेस्टिंग होने वाला

मेष राशि के जातक गौर करें कि आज आपका लव लाइफ काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है। हो सकता है कि आप किसी से प्यार कर बैठे लेकिन आप अपनी फिलिंग्स को संभाल कर रखें क्योंकि दिल टूटने की संभावना है। इसके अलावा आपको पैसे को संभाल कर रखने की जरूरत है। बेवजह खर्च करने से बचें क्योंकि यह आपके भविष्य के लिए फायदेमंद है। स्वास्थ्य के मामले में आपको सचेत रहने की जरूरत है।
Horoscope Today में वृषभ यानी Taurus को करियर के मामले में सतर्कता बरतने की जरूरत

वृषभ राशि के जातक की बात करें तो आपके करियर के मामले में सतर्कता बरतने की जरूरत है। लव लाइफ में कोई टेंशन नहीं होने वाली है तो पार्टनर के साथ रोमांस का लुत्फ उठाएं। पैसे और जॉब के मामले में सचेत रहें और दिल खोलकर वही करें जो आप चाहते हैं।
Horoscope Today: Gemini यानी मिथुन जातक परिवार के साथ आप खुशनुमा जिंदगी बिता सकते

मिथुन राशि के लोगों की बात करें तो परिवार के साथ आप खुशनुमा जिंदगी बिता सकते हैं। ऐसा न करने से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है तो इसके अलावा सेहत और खानपान का खास ख्याल रखें।
Horoscope Today में कर्क यानी Cancer को आज सतर्क रहने की जरूरत

कर्क राशि के जातक को आज सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि कहीं ना कहीं खान-पान और पानी की वजह से आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। लव लाइफ में सचेत रहे। पार्टनर से बहस करने से बचें क्योंकि यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
Horoscope Today Leo यानी सिंह राशि बिजनेस के मामले में आपको फायदे होने के संकेत

सिंह राशि का दिन आज काफी व्यस्त रहने वाला है लेकिन बिजनेस के मामले में आपको फायदे होने के संकेत है। भगदड़ बनी रहेगी लेकिन परिवार के साथ आप खुशनुमा माहौल जिएंगे। जॉब के मामले में थोड़ा संभल कर रहने की जरूरत है क्योंकि कुछ लोग आपके खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
Horoscope Today में Virgo यानी कन्या के धन के खर्च बढ़ सकते

कन्या राशि के जातक की बात करें तो आज धन के खर्च बढ़ सकते हैं तो इसलिए जहां भी खर्च करें संभलकर करें। लव लाइफ नॉर्मल रहने वाला है तो ऐसे में कोई भी खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्वास्थ्य के मामले में परहेज करने की जरूरत है लेकिन आर्थिक मामले में संभल कर रहे।
Horoscope Today: Libra यानी तुला राशि स्ट्रेस की वजह से आज आप हो सकते हैं परेशान

तुला राशि के जातक की बात करें तो स्ट्रेस की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं। ऐसे में आप उन एक्टिविटी पर ध्यान दें जो आपको खुश रखता है। अपने लिए समय निकालना ना भूले तो वहीं पार्टनर के साथ आप क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं क्योंकि इसकी वजह से आप बेहतर महसूस करेंगे।
Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक के आय के स्रोत बढ़ेंगे

वृश्चिक राशि के लोगों के राशिफल को आज कोई खुशखबरी मिल सकती है। धन के मामले में कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि आय के स्रोत बढ़ेंगे और स्वास्थ्य के मामले में भी स्ट्रेस फ्री होकर जिंदगी को जिएं। जहां तक हो सके हेल्दी खाए क्योंकि यह आपके लिए बेहतर होने वाला है।
Horoscope Today में धनु यानी Sagittarius को सेहत के मामले में बिल्कुल सतर्कता बरतने की जरूरत

धनु राशि के जातक आज आपको लव लाइफ के मामले में चली आ रही प्रॉब्लम खत्म होने वाली है तो पार्टनर का सपोर्ट मिलने वाला है। सेहत के मामले में बिल्कुल सतर्कता बरतने की जरूरत है क्योंकि इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है अगर आप इसे नजरअंदाज करते हैं।
Horoscope Today में Capricorn यानी मकर फैसला जल्दबाजी में लेने की गलती ना करें

मकर राशि के जातक की बात करें तो आज आय के स्रोत बढ़ने वाले हैं तो करियर के मामले में भी आपको संभलकर रहने की जरूरत है। कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने की गलती ना करें। इसकी वजह से आपको नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। मकर राशि के आय के स्रोत बढ़ेंगे तो ऐसे में मेहनत करने की भी जरूरत है।
Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ को पार्टनर का सपोर्ट मिलने वाला

कुंभ राशि के जातक की बात करें तो आज आप कुछ ऐसा करेंगे जिसके बारे में शायद आपने भी नहीं सोचा होगा। पार्टनर का सपोर्ट मिलने वाला है लेकिन बेवजह वाद विवाद से बचकर रहने की जरूरत है। गुस्से पर कंट्रोल रखें लेकिन जॉब के मामले में प्रमोशन के चांस है।
Horoscope Today में Pisces यानी मीन राशि स्वास्थ्य के मामले में रहें सचेत

मीन राशि के जातक आज स्वास्थ्य के मामले में सचेत रहें। डाइट में उन चीजों को शामिल करें जो आपके लिए फायदेमंद हो जो पचने में आसान हो लेकिन काम का प्रेशर न लेने में ही आपकी भलाई है। बिजनेस के मामले में आज आपका दिन खास होने वाला है और आपको वह मिलेगा जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की थी।