Friday, February 7, 2025
Homeऑटो2025 Honda Activa: 4.2 इंच की टीएफटी डिस्प्ले के साथ हैरान कर...

2025 Honda Activa: 4.2 इंच की टीएफटी डिस्प्ले के साथ हैरान कर सकती हैं स्मार्ट नेविगेशन खूबियां, हाईटेक फीचर्स खरीदने पर कर देंगे मजबूर!

Date:

Related stories

2025 Honda Activa: मोटरसाइकिल चलाते वक्त ज्यादा परेशानी होती है तो आपके लिए 2025 होंडा एक्टिवा स्कूटर आ गया है। जी हां, होंडा टू व्हीलर कंपनी ने कई सारे अपडेट के साथ अपना धांसू Scooter नए अंदाज में उतार दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसमें फीचर्स अपडेट किए हैं। साथ ही इसके इंजन में OBD2B एमिशन को शामिल किया गया है। ऐसे में अब यह स्कूटर कम प्रदूषण करेगा।

2025 Honda Activa को मिले 3 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन

लुक्स और डिजाइन के मामले में 2025 होंडा एक्टिवा लगभग पुराने मॉडल जैसा ही लगता है। होंडा इस Scooter को 6 कलर स्कीम विकल्पों के साथ लाई है। इसमें Pearl Siren Blue, Pearl Precious White, Pearl Igneous Black, Decent Blue Metallic, Matte Axis Grey और Rebel Red Metallic शामिल हैं।

होंडा ने इस स्कूटर को 3 वेरिएंट STD, DLX और H-Smart में उतारा है। होंडा कंपनी ने इस नए स्कूटर में 4.2 इंच की टीएफटी डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान की है। वहीं, नेविगेशन के लिए कई कमाल के फीचर्स मिलते हैं। इसमें ट्रिप मीटर, इको इंडीकेटर और माइलेज इंडीकेटर की सुविधा दी गई है। इसके अलावा यूएसबी चार्जिंग सी पोर्ट को भी जोड़ा गया है।

स्पेक्स2025 होंडा एक्टिवा
इंजन109.51cc
पावर7.8bhp
टॉर्क9.03nm
फीचर्सब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रिप मीटर, इको इंडीकेटर और माइलेज इंडीकेटर

2025 होंडा एक्टिवा में नहीं होगी फ्यूल की बर्बादी

वहीं, 2025 Honda Activa Scooter के इंजन की बात करें तो इसमें 109.51cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन OBD2B कंप्लॉयंस के साथ 7.8bhp की ताकत और 9.03nm का टॉर्क पैदा करता है। इस स्कूटर में होंडा ने आइडिल स्टॉप सिस्टम शामिल किया है। ऐसे में स्कूटर में फ्यूल एफिशियंसी बेहतर हो सकती है।

होंडा ने दावा किया है कि काफी लोग ट्रैफिक के दौरान छोटे-छोटे ब्रेक लगाते हैं, जिस वजह से फ्यूल की काफी खपत बर्बाद होती है। मगर इस सुविधा की वजह से इसमें सुधार देखने को मिलेगा। होंडा ने इसमें फ्रंट में 12 इंच और रियर में 10 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं। दोनों व्हील पर ड्रम ब्रेक दिया गया है। होंडा ने इसके फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर व्हील में शॉक एब्सोर्वर सस्पेंशन जोड़ा है। इसकी कीमत 80950 रुपये एक्सशोरुम रखी गई है। यह स्कूटर TVS Jupiter और Hero Pleasure Plus XTEC से मुकाबला कर सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories