Thursday, May 1, 2025
Homeऑटो2025 Honda Hornet 2.0: ड्यूल चैनल एबीएस के साथ टीएफटी स्क्रीन से...

2025 Honda Hornet 2.0: ड्यूल चैनल एबीएस के साथ टीएफटी स्क्रीन से लैस हुई धांसू बाइक; गर्दा उड़ाएगा OBD2B कंप्लाएंट इंजन!

Date:

Related stories

2025 Honda Hornet 2.0: होंडा टू व्हीलर कंपनी अपनी दमदार मोटरसाइकिलों को अफडेट करने में लगी हुई है। बीते दिनों जापानी कंपनी ने CB200X और NX200 बाइक को नए फीचर्स के साथ अपडेट करके रिलॉन्च किया। ऐसे में अब दो पहिया कंपनी ने 2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 बाइक को दमदार खूबियों के साथ मार्केट में उतार दिया है। अगर आप किसी नई बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो होंडा की इस मोटरसाइकिल पर एक बार विचार कर सकते हैं। होंडा की नई बाइक में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।

2025 Honda Hornet 2.0 में एलईडी लाइटिंग के साथ मॉर्डन एपीरियंस

जापानी टू व्हीलर कंपनी ने साल 2020 में 2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 को उतारा था। ऐसे में अब इसके नए वेरिएंट को अपडेट करके एक बार फिर पेश किया गया है। इस बाइक में एलईडी लाइटिंग के साथ मॉर्डन एपीरियंस देखने को मिल सकती है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ धांसू लुक नजर आता है। होंडा ने इसमें 4.2 इंच की नई टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर को शामिल किया है। इसकी डिस्प्ले में कई सुविधाएं देखने को मिलेंगी। इसमें होंडा स्मार्टफोन ऐप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल, एसएमएस, नोटिफिकेशन अलर्ट की सुविधा आएगी।

स्पेक्स2025 होंडा हॉर्नेट 2.0
इंजन184.40cc
पावर16.7bhp
टॉर्क15.7nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड

2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 में मिलेगा OBD2B कंप्लाएंट इंजन

अगर आप किसी पावरफुल मोटरसाइकिल को लेने की सोच रहे हैं तो 2025 Honda Hornet 2.0 एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है। होंडा की इस बाइक में दमदार OBD2B कंप्लाएंट इंजन दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में 184.40cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड तकनीक के साथ आता है। यह 16.7bhp की पावर और 15.7nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन की सुविधा जोड़ी गई है।

होंडा का दावा है कि नई बाइक का इंजन एमिशन के स्तर को कम करने में मदद करेगा। इस वजह से बाइक कम प्रदूषण करेगी। होंडा ने इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर भी दिया है। बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है। इसकी कीमत 1.57 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories