सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटो2025 Keeway RR300: स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक वाली धांसू बाइक खरीदने के...

2025 Keeway RR300: स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक वाली धांसू बाइक खरीदने के लिए काफी हैं ये 3 खूबियां, प्राइस जानकर उड़ सकते हैं होश

Date:

Related stories

2025 Keeway RR300: बाइक राइडर्स को स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक वाली मोटरसाइकिल का काफी इंतजार रहता है। अगर आप किसी धाकड़ बाइक को तलाश रहे हैं, तो 2025 कीवे आरआर300 बाइक आपको काफी खुश कर सकती है। इस बाइक में स्टाइल से लेकर फीचर्स और इंजन भी काफी दमदार दिया गया है। लंबी राइड करने वाले राइडर्स के लिए 2025 कीवे आरआर300 मोटरसाइकिल एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।

2025 Keeway RR300 बाइक का डिजाइन

बाइक मेकर ने 2025 कीवे आरआर300 मोटरसाइकिल में बेसिनिट ट्रेल फ्रेम का इस्तेमाल किया है। बाइक को पहली नजर में देखने से ही इसका लुक काफी एग्रेसिव लगता है। ऐसे में अगर आप किसी स्टाइलिश स्पोर्टी बाइक को खरीदना चाहते हैं. तो इस विकल्प पर विचार कर सकते हैं। बाइक में LED लाइटिंग सेटअप और LED DRLs देखने को मिलता है।

2025 कीवे आरआर300 के धाकड़ फीचर्स

नई 2025 Keeway RR300 मोटरसाइकिल में कई दमदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है। बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ड्यूल चैनल एबीएस और स्लीपर क्लच की सुविधा मिलती है। ऐसे में यह बाइक पूरी तरह से राइडर को बड़ा आनंद देती है। इस बाइक में 3 कलर दिए गए हैं। इसे सफेद, ब्लैक और लाल रंग के साथ उतारा गया है।

Photo Credit: Keeway India

2025 कीवे आरआर300 का दमदार पावरट्रेन

धांसू बाइक 2025 Keeway RR300 में 292cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 27.5bhp की पावर और 25Nm का टॉर्क पैदा करता है। बाइक की टॉप स्पीड 139KMPH रह सकती है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है। साथ ही फ्रंट व्हील पर USD फ्रंट फोर्क्ट और रियर व्हील पर एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल किया गया है।

स्पेक्स2025 कीवे आरआर300
इंजन292cc
पावर27.5bhp
टॉर्क25Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड

2025 Keeway RR300 Price in India

टू व्हीलर कंपनी ने 2025 कीवे आरआर300 की इंडिया में कीमत 1.99 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी है। इस स्टाइलिश बाइक को 3000 रुपये में बुक कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories