Monday, May 19, 2025
Homeऑटो2025 MG Windsor EV: 450KM से ज्यादा की धाकड़ रेंज, 1 घंटे...

2025 MG Windsor EV: 450KM से ज्यादा की धाकड़ रेंज, 1 घंटे से कम में हो जाएगी फुल चार्ज! सनसनी मचा सकते हैं हाईटेक ADAS फीचर्स

Date:

Related stories

2025 MG Windsor EV: इंडियन कार बाजार में एमजी विंडसर ईवी अपनी गहरी छाप छोड़ चुकी है। इस बात की पुष्टि हम नहीं, बल्कि आंकड़ें खुद करते हैं। जी हां, बीते एक साल के भीतर इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में एमजी विंडसर ईवी ने काफी तहलका मचाया है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 2025 एमजी विंडसर ईवी पहले से ज्यादा अपग्रेडेड फीचर्स के साथ तूफानी एंट्री ले सकती है। इंटरनेट पर एमजी विंडसर ईवी के अपडेटिड मॉडल को लेकर काफी सर्च किया जा रहा है। MG Windsor EV 2025 Price भी जमकर खोजा जा रहा है। खबरों के मुताबिक, एमजी विंडसर ईवी 2025 की कीमत में थोड़ा इजाफा हो सकता है।

2025 MG Windsor EV 1 घंटे से कम में हो जाएगी फुल चार्ज!

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 2025 एमजी विंडसर ईवी टाटा नेक्सन ईवी और पंच ईवी को कड़ी टक्कर दे सकती है। एमजी विंडसर ईवी के अपडेटिड मॉडल में मौजूदा मॉडल से बेहतर ड्राइविंग रेंज आने की आशंका जताई जा रही है। हालिया खबरों पर नजर डालें, तो पता चलता है कि एमजी मोटर्स इसमें 450KM से ज्यादा की रेंज दे सकती है। कार मेकर इसमें 50kwh की लिथियम ऑयन बैटरी शामिल कर सकती है।

इसके साथ 50kw का DC फास्ट चार्जर लगभग 16 घंटे में बैटरी चार्ज करेगा। वहीं, AC फास्ट चार्जर मात्र 1 घंटे से कम में गाड़ी की बैटरी को फुल चार्ज कर देगा। यही वजह है कि यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार पिछले कई दिनों से सुर्खिया बटोर रही है। MG Windsor EV 2025 Price 12 से 16 लाख रुपये के बीच रह सकता है। एमजी विंडसर ईवी 2025 की कीमत को लेकर अभी तक कई तरह की जानकारी बाहर आ चुकी है।

स्पेक्स2025 एमजी विंडसर ईवी की लीक डिटेल्स
बैटरी50kwh
रेंज450KM
पावर30ps
टॉप स्पीड175KM
चार्जिंग टाइम1 घंटे से कम में फुल चार्ज

2025 एमजी विंडसर ईवी में धूम मचा सकते हैं हाईटेक ADAS फीचर्स

लेटेस्ट लीक खबरों में इस बात पर जोर दिया गया है कि 2025 MG Windsor EV काफी हाईटेक ADAS फीचर्स के साथ धमाका मचा सकती है। इसमें ऑटोनॉमस ब्रेकिंग सिस्टम, लेन असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा सेंसर, ड्राइविंग असिस्ट समेत कई एडवांस खूबियां शामिल की जा सकती हैं। MG Windsor EV 2025 Price 15 लाख रुपये से स्टार्ट होने की संभावना भी जताई जा रही है। मगर अभी तक एमजी विंडसर ईवी 2025 की कीमत पर कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories