शनिवार, अक्टूबर 25, 2025
होमऑटो2025 Yamaha MT-15 V2: जीएसटी में कमी के बाद कितना कम हुआ...

2025 Yamaha MT-15 V2: जीएसटी में कमी के बाद कितना कम हुआ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम से लैस धांसू बाइक का प्राइस, कंफर्ट से फीचर्स तक सबकुछ है बेमिसाल!

Date:

Related stories

2025 Yamaha MT-15 V2: बाइक मार्केट में यामाहा की पावरफुल मोटरसाइकिल 2025 यामाहा एमटी-15 वी2 ने कुछ समय पहले ही एंट्री ली है। मगर इसके फीचर्स और आरामदायक डिजाइन किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है। इतना ही नहीं, इसकी माइलेज भी काफी हैरान करने वाली है। टू व्हीलर कंपनी ने दावा किया है कि जीएसटी में सुधार के बाद लोगों को काफी तगड़ा लाभ मिल सकता है। वाहन कंपनी ने इस बाइक का दाम काफी कम कर दिया है। ऐसे में इस तगड़ी परफॉर्मेंस वाली बाइक को खरीदने के लिए यही सबसे परफेक्ट टाइम है।

जीएसटी में कमी के बाद कितना है 2025 Yamaha MT-15 V2 का प्राइस

दो पहिया वाहन कंपनी यामाहा मोटर्स के मुताबिक, 2025 यामाहा एमटी-15 वी2 बाइक पर जीएसटी कम होने के बाद 14991 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। साथ ही 6560 रुपये तक का इंश्योरेंस फायदा मिल सकता है। ऐसे में जहां पहले इस मोटरसाइकिल का एक्सशोरूम दाम 180500 रुपये था। वहीं, अब इसका नया एक्सशोरूम प्राइस 165509 रुपये दिल्ली रह गया है। यह कीमत ICE STORM DLX वेरिएंट की है। वहीं, इसके बेस वेरिएंट METALLIC BLACK का दाम 155469 रुपये दिल्ली एक्सशोरूम तय किया गया है।

Photo Credit: Yamaha

2025 यामाहा एमटी-15 वी2 में मिलता है लुभावना डिजाइन और खूबियां

यामाहा कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया है कि इस दमदार बाइक में अग्रेसिव और डायनैमिक बॉडी डिजाइन दिया गया है। बाइक में यूनि लेवल सीट के साथ ग्रैब बार देखने को मिलता है। बाइक में एलईडी टेललाइट्स और एलईडी फ्लैशर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें रेडियल टायर के साथ ड्यूल चैनल एबीएस की सुविधा दी है। इस बाइक के दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक को शामिल किया गया है। बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इससे बाइक की ग्रिप और स्टेबिलिटी काफी बढ़िया रहती है और मोटरसाइकिल आसानी से फिसलती नहीं है।

बता दें कि इस बाइक में कलर टीएफटी मीटर देखने को मिलता है। ऐसे में इसमें टीबीटी नेविगेशन, एलईडी हैडलाइट्स के साथ एलईडी फ्लैशर्स, डेल्टाबॉक्स फ्रेम, वाय कनेक्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा इसे काफी खास बनाती है। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि यह धांसू बाइक ई-20 फ्यूल के साथ अनुकूल है।

स्पेक्स2025 यामाहा एमटी-15 वी2
इंजन155cc
पावर18.1bhp
टॉर्क14.1Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
माइलेज47kmpl

धाकड़ माइलेज से खुश हो सकते हैं आप!

उधर, पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 155cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 18.1bhp की ताकत और 14.1Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लीपर और असिस्ट क्लच की सुविधा दी गई है। बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी माइलेज 47kmpl के करीब रह सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories