सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोAprilia SR 175: लुभावना प्रीमियम डिजाइन और महंगा दाम, मगर फिर भी...

Aprilia SR 175: लुभावना प्रीमियम डिजाइन और महंगा दाम, मगर फिर भी ये 3 खूबियां खरीदने पर कर सकती हैं मजबूर; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Aprilia SR 175: टू व्हीलर सेगमेंट में अप्रिलिया एक जाना-पहचाना नाम है। स्कूटर सेगमेंट में दो पहिया वाहन कंपनी ने अपना धाकड़ और प्रीमियम स्कूटर अप्रिलिया एसआर 175 उतार दिया है। अप्रिलिया एसआर 175 स्कूटर का डिजाइन आपको पहली नजर में ही दीवाना बना सकता है। मगर इसकी कीमत आपको अधिक लग सकती है। अप्रिलिया एसआर 175 स्कूटर का प्राइस 1 लाख रुपये से ज्यादा है। मगर फिर भी इसके 3 खास फीचर्स इसे खरीदने पर मजबूर कर सकते हैं।

अप्रिलिया एसआर 175 स्कूटर में रेसिंग एक्सपीरियंस

वाहन कंपनी के मुताबिक, Aprilia SR 175 स्कूटर में शानदार तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस स्कूटर में रेसिंग क्षमता के साथ रोमांचक राइडिंग का अनुभव मिल सकता है। इसके साथ 5 इंच की फुल कलर TFT स्क्रीन, डैशबोर्ड के साथ कंट्रोल, कस्टमाइज्ड ग्राफिक्स और ब्लूटूथ के साथ सरल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलती है।

Photo Credit: Aprilia

अप्रिलिया एसआर 175 स्कूटर की धाकड़ परफॉर्मेंस

दो पहिया वाहन कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि Aprilia SR 175 स्कूटर हर सड़क पर चलने की क्षमता रखता है। स्कूटर चलाने के दौरान बढ़िया हैंडलिंग देखने को मिलती है। इसके फ्रंट व्हील पर टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट और पीछे के पहिए पर एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिया गया है। इससे राइडिंग काफी आसान हो जाती है। इसके साथ एबीएस और 14 इंच के व्हील्स दिए गए हैं।

स्पेक्सअप्रिलिया एसआर 175
इंजन175cc
पावर13.08bhp
टॉर्क14.14Nm
गियरबॉक्सअल्ट्रा-रेस्पॉन्सिव CVT ट्रांसमिशन
माइलेज35 से 40KMPL

अप्रिलिया एसआर 175 स्कूटर में दमदार इंजन

टू व्हीलर कंपनी के मुताबिक, अप्रिलिया एसआर 175 स्कूटर में धाकड़ इंजन दिया गया है। इसमें एयर कूल्ड मोटर के साथ 175cc का इंजन मिलता है। साथ ही अल्ट्रा-रेस्पॉन्सिव CVT ट्रांसमिशन शामिल किया गया है। ऐसे में इस स्कूटर को सड़क पर चलाने में काफी आनंद आ सकता है। इसका इंजन 13.08bhp की ताकत और 14.14Nm का टॉर्क प्रदान करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Aprilia SR 175 Mileage 35 से 40KMPL के आसपास होने की संभावना है। वहीं, Aprilia SR 175 Top Speed लगभग 95KMPH तक जा सकती है।

Aprilia SR 175 Price in India

टू व्हीलर मेकर के मुताबिक, अप्रिलिया एसआर 175 की इंडिया में कीमत 1.26 लाख रुपये एक्सशोरूम महाराष्ट्र रखी गई है। वहीं, देश के अलग-अलग राज्यों में स्कूटर का दाम 1.33 लाख रुपये एक्सशोरूम तक जा सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories