Tuesday, May 20, 2025
Homeऑटोक्या Kia Sonet से भी बेस्ट हैं Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon...

क्या Kia Sonet से भी बेस्ट हैं Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon और Hyundai Venue? जानें क्यों हैं ये 3 Best Alternatives

Date:

Related stories

Kia Sonet: अगर आप किसी बजट फ्रेंडली कार को खरीदने की सोच रहे हैं और आपकी विश लिस्ट में Kia Sonet है। तो खरीदने से पहले इस गाड़ी की तरह ही या फिर इससे भी बेस्ट विकल्प जान लीजिए। भारतीय ऑटो मार्केट में Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon और Hyundai Venue तीन ऐसी 5 सीटर गाड़ियां है, जिन्हें लोगों के द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है और हर महीने इनकी सेल भी बहुत ज्यादा होती है। आज हम आपको किआ की इस सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी के तीन बेस्ट विकल्प हैं।

Kia Sonet की कीमत और खासियत

Kia Sonet की एक्स शोरुम कीमत 8 लाख से लेकर 15.60 लाख तक है। ये एक Subcompact SUV है। Kia Sonet की सेफ्टी की बात करें तो इसे ग्लोबल NCAP की सुरक्षा में 3 स्टार की रेटिंग दी गई है।

Kia Sonet के फीचर्स

फीचर Kia Sonet
इंजन998 cc से लेकर 1493 cc के इंजन से लैस है।
पावर81.8/118 bhp की पावर देती है।
टॉर्क115 Nm/ 250 Nm की टॉर्क देती है।
माइलेज18.4 से लेकर 24.1 kmpl का माइलेज देती है।
ट्रांसमिशनManual और Automatic Transmission से लैस है।
फ्यूल कैपेसिटी45 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी है।
बूट स्पेस385 लीटर का बूट स्पेस है।

Maruti Brezza की कीमत

मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में Maruti Brezza की गिनती होती है। ये एक 5 सीटर Compact SUV है। इस गाड़ी को 8.69 लाख से लेकर 14.14 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में पेश किया गया है। ये Automatic और Manual ट्रांसमिशन से लैस है। ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

Maruti Brezza के फीचर्स

फीचरMaruti Brezza
इंजन1462 cc का इंजन मिलता है।
पावर86.63 / 101.64 bhp की पावर देती है।
टॉर्क121.5 Nm / 136.8 Nm टॉर्क देती है।
माइलेज18-20 km/l का माइलेज देती है।

Tata Nexon की कीमत और सेफ्टी

Safest SUV in India
Tata Nexon

Tata Nexon की मार्केट में काफी डिमांड है। इस गाड़ी को 8.00 लाख से लेकर 15.60 लाख तक की कीमत में पेश किया गया है। सुरक्षा में इस 5 सीटर कार को Five Star Safety Rating मिली हुई है। इस गाड़ी में भी Automatic और Manual ट्रांसमिशन दिए गए हैं।

Tata Nexon के फीचर्स

फीचरTata Nexon
इंजन1199 cc / 1497 cc का इंजन मिलता है।
पावर99/ 118.27 bhp की पावर देती है।
टॉर्क170 Nm / 260 Nm की टॉर्क देती है।
माइलेजये गाड़ी 17-24 km का माइलेज दे सकती है।
बूट स्पेस382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

Hyundai Venue Price और खासियत

Hyundai Venue

हुंडई कंपनी की Hyundai Venue 5 सीटर कार ग्राहकों के द्वारा काफी खरीदी जाती है। इस गाड़ी को कंपनी ने 7.94 लाख से लेकर 13.62 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में पेश किया हुआ है। ये Manual और Automatic दोनों ही ट्रांसमिशन में आती है। इस गाड़ी को सेफ्टी में NCAP क्रैश टेस्ट की 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

Hyundai Venue Specifications

फीचर Hyundai Venue
पावर118bhp@6000rpm की पावर देती है।
टॉर्क172Nm@1500-4000rpm टॉर्क देती है।
इंजन998 cc के इंजन से लैस है।
माइलेज16 kmpl का माइलेज देती है।
बूट स्पेस350 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
फ्यूल टैंक45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

इन चारों गाड़ियों को अच्छी बजट फ्रेडली कारों के रुप में देखा जाता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories