Ather Rizta S: इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एथर एनर्जी ने अपने नए Electric Scooter के साथ बड़ा धमाका किया है। दरअसल, टू व्हीलर इलेक्ट्रिक निर्माता एथर एनर्जी ने अपने पोर्टफोलिया का विस्तार करते हुए एथर रिज्टा एस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नई बैटरी पैक के साथ उतार है। नए वेरिएंट में लोगों को 3.7kWh की बैटरी देखने को मिलेगी। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 159KM की रेंज प्रदान कर सकती है। इसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खऱीदने के लिए 5 मुख्य वजहें हो सकती हैं।
Ather Rizta S: धांसू IDC रेंज
इस नए एथर रिज्टा एस Electric Scooter को खरीदने की पहली वजह है कि इसमें 159KM की IDC रेंज मिलती है। ऐसे में अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ लंबी दूरी की यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा सोचना नहीं होगा।
Ather Rizta S: बैटरी वारंटी
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मेकर ने दावा किया है कि एथर रिज्टा एस Electric Scooter के साथ बढ़िया बैटरी वारंटी दी जाएगी। कंपनी अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 5 साल या फिर 60000KM की दूरी तक की वारंटी देती है। मगर एथर रिज्टा एस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एथर आठ70 प्रोग्राम लेकर इसकी वारंटी को 8 साल या फिर 80000KM की दूरी तक बढ़ाया जा सकता है।
Ather Rizta S: एडवांस फीचर्स
कंपनी ने एथर रिज्टा एस Electric Scooter में 34 लीटर की स्टोरेज क्षमता, 7 इंच का डीपव्यू डिस्प्ले, ऑटो होल्ड, फॉल सेफ, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, टो एंड थेफ्ट अलर्ट, फाइंड माय स्कूटर और OTA अपडेट भी मिलता है।
एथर रिज्टा एस: चार्जिंग नेटवर्क
आपको बता दें कि एथर एनर्जी के पास एक अच्छा चार्जिंग नेटवर्क भी है। इसे एथर ग्रिड भी कहते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 3900 से अधिक चार्जिंग प्वॉइंट्स हैं। ऐसे में Ather Rizta S Electric Scooter को चार्ज करने में कम परेशानी आएगी।
एथर रिज्टा एस: कीमत
वहीं, Ather Rizta S Electric Scooter की कीमत भी आपको इसे खरीदने पर मजबूर कर सकती है। इसके 3.7kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट का दाम 137047 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका दाम अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में एथर रिज्टा एस का प्राइस कम है।
एथर रिज्टा एस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी कब से होगी शुरू?
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Ather Rizta S Electric Scooter की डिलीवरी जुलाई के आखिर में शुरू होने की संभावना है। वहीं, इसकी बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड्स में स्टार्ट हो चुकी है।