Hero Vida VX2: हीरो मोटोकॉर्प के विडा ब्रॉन्ड के तहत हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में लॉन्च किया गया। ऐसे में काफी लोगों को इसका स्टाइल, बैटरी पावर, रेंज और दाम बढ़िया लगा। ऐसे में क्या यह Electric Scooter TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला कर सकता है? आखिर इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से कौन बाजी मारता है? चलिए नीचे खबर में जानते हैं दोनों में क्या अंतर है।
Hero Vida VX2 और TVS iQube का डिजाइन
नए नवेले हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लुभावने और अपीलिंग लुक के साथ उतारा है। विडा वीएक्स2 का डिजाइन लगभग विडा वीएक्स1 इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसा ही रखा गया है। इसमें लंबी और सुविधाजनक सीट मिलती है।
वहीं, टीवीएस आईक्यूब Electric Scooter में पारंपरिक बॉडी लेआउट देखने को मिलता है। इस वजह से इसका ओवरऑल लुक काफी अपीलिंग लगता है।
Hero Vida VX2 और TVS iQube की बैटरी-रेंज
बता दें कि हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 बैटरी पैक दिए गए हैं। 2.2kWh और 3.4kWh बैटरी के साथ इसमें बैटरी हटाकर उसे चार्ज करने की सुविधा मिलती है। 2.2kWh बैटरी सिंगल चार्ज पर 92KM की IDC रेंज देती है। 3.4kWh बैटरी फुल चार्ज पर 142KM की IDC रेंज प्रदान करती है।
वही, TVS iQube Electric Scooter के बेस मॉडल में 2 बैटरी पैक मिलती है। इसकी 2.2kWh बैटरी 94KM की IDC रेंज देती है। 3.1kWh बैटरी सिंगल चार्ज पर 123KM की IDC रेंज देती है।
हीरो विडा वीएक्स2 और टीवीएस आईक्यूब के फीचर्स
आपको बता दें कि Hero Vida VX2 Electric Scooter में रिमोट मोबिलाइजेशन की सुविधा मिलती है। ऐसे में रिमोट के जरिए स्कूटर को दूर से ही बंद कर सकते हैं।क्लाउड कनेक्टिविटी के जरिए स्कूटर इंटरनेट के साथ कनेक्ट होता है। इसमें शानदार नेविगेशन की सुविधा मिलती है।
वहीं, TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में TBT नेविगेशन, एंटी थेफ्ट अलर्ट, जियो फेंसिंग, रिमोट लॉक-अनलॉक, रिजेनरैटिव ब्रेकिंग सिस्टम, Q पार्क असिस्ट के साथ राइड की डिटेल्स भी डिस्प्ले पर ली जा सकती है।
हीरो विडा वीएक्स2 और टीवीएस आईक्यूब की कीमत
वहीं, अगर Hero Vida VX2 Electric Scooter की प्राइस की बात करें, तो इसके Go वेरिएंट को 99490 रुपये और Plus वेरिएंट को 1.10 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली के साथ उतारा गया है। मगर Battery-as-a-Service (BaaS) सब्सक्रिप्शन के तहत Go वेरिएंट को 59490 रुपये में और Plus वेरिएंट को 64990 रुपये में खरीद सकते हैं।
उधर, TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.2kWh बैटरी पैक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 95372 रुपये दिल्ली है। वहीं, 3.1kWh बैटरी पैक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 105225 रुपये दिल्ली है।
स्पेक्स | हीरो विडा वीएक्स2 | टीवीएस आईक्यूब |
बैटरी | 2.2kWh-3.4kWh | 2.2kWh-3.1kWh |
रेंज | 92KM-142KM | 94KM-123KM |
टॉप स्पीड | 80KMPH | 75KMPH |
चार्जिंग क्षमता | फास्ट चार्जिंग | फास्ट चार्जिंग |
हीरो विडा वीएक्स2 और टीवीएस आईक्यूब में से किसे चुनें?
अगर आप किसी दमदार और किफाएती दाम में नया Electric Scooter तलाश रहे हैं, तो Hero Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दांव लगा सकते हैं। दूसरी तरफ, TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में हाईटेक फीचर्स के साथ धांसू सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। आप अपनी पसंद और बजट के मुताबिक दोनों में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।