गुरूवार, जुलाई 10, 2025
होमऑटोAuto Sales June 2025: TVS Motor से पिछड़ी Hero MotoCorp, Bajaj Auto...

Auto Sales June 2025: TVS Motor से पिछड़ी Hero MotoCorp, Bajaj Auto को लगा तगड़ा झटका, जानें कितनी हुई Honda की सेल

Date:

Related stories

Auto Sales June 2025: जुलाई महीना शुरू होते ही दो पहिया वाहन कंपनियों ने अपनी महीनेभर की बिक्री की रिपोर्ट जारी कर दी है। ऑटो सेल्स जून 2025 कई कंपनियों के लिए काफी शानदार साबित हुआ। वहीं, कुछ कंपनियों के लिए जून का महीना बढ़िया नहीं रहा। जून 2025 की दो पहिया सेल में Hero MotoCorp को TVS Motor ने पछाड़ दिया। उधर, Bajaj Auto को जून 2025 में ग्राहकों ने बड़ा झटका दिया। Royal Enfield और Honda ने जून 2025 में जमकर अपने दो पहिया वाहन बेचें।

Auto Sales June 2025: Hero MotoCorp

बता दें कि Hero MotoCorp टू व्हीलर मार्केट की बड़ी वाहन कंपनी है। मगर ऑटो सेल्स जून 2025 की सेल जारी करते हुए हीरो ने बताया है कि जून 2025 के दौरान 553963 यूनिट्स की सेल की। इसमें मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों की बिक्री शामिल है। वहीं, जून 2024 के दौरान हीरो ने 503448 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी। ऐसे में हीरो ने सालाना आधार पर 10 फीसदी से अधिक की ग्रोथ हासिल की है।

Photo Credit: Hero MotoCorp

Auto Sales June 2025: TVS Motor

वहीं, टीवीएस मोटर कंपनी ने बताया कि ऑटो सेल्स जून 2025 के दौरान 402001 इकाइयों की बिक्री दर्ज हुई। जून 2024 के महीने में 333646 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ऐसे में सालाना आधार पर टीवीएस मोटर कंपनी ने 20% की वृद्धि हासिल की। यही वजह है कि टीवीएस मोटर कंपनी ने Hero MotoCorp को सेल के मामले में मात दे दी।

Auto Sales June 2025: Bajaj Auto

फेमस टू व्हीलर कंपनी Bajaj Auto ने बताया कि जून 2025 के दौरान 360806 इकाइयों की सेल दर्ज की। जबकि, जून 2024 के दौरान दो पहिया वाहनों की बिक्री 358477 इकाइयों की रही थी। ऐसे में वार्षिक आधार पर बजाज ऑटो ने 1 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है। मगर बजाज ऑटो की कुल दोपहिया और कमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 188460 यूनिट रह गई। हालांकि, कंपनी के निर्यात में 21 फीसदी की वृद्धि आई और 172346 यूनिट्स की सेल दर्ज हुई।

ऑटो सेल्स जून 2025: Royal Enfield

Royal Enfield ने बताया कि Auto Sales June 2025 के दौरान कंपनी ने कुल 89540 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि जून 2024 के दौरान कंपनी ने 73141 इकाइयों को बेचा था। ऐसे में सालाना आधार पर कंपनी को 22 फीसदी की ग्रोथ मिली। वहीं, जून 2025 के दौरान घरेलू बाजार में 76957 यूनिट्स बेची। जबकि जून 2024 के दौरान घरेलू बाजार में 66117 इकाइयों की सेल दर्ज की थी। ऐसे में कंपनी को सेल में 16 फीसदी की बढ़ोतरी मिली।

Photo Credit: Royal Enfield

ऑटो सेल्स जून 2025: Motorcycle & Scooter India

मशहूर दो पहिया वाहन कंपनी Honda ने जून 2025 के दौरान कुल 429147 इकाइयों को बेचा गया। जून 2025 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 388812 यूनिट्स की सेल दर्ज की। वहीं, जून 2024 में कंपनी ने 3.76 लाख इकाइयों को बेचा था। ऐसे में कंपनी की सेल में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। Auto Sales June 2025 के दौरान 40335 यूनिट्स का निर्यात किया गया।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories