Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोAuto Sales Feb 2025: Tata Motors को फरवरी में लगा बड़ा झटका,...

Auto Sales Feb 2025: Tata Motors को फरवरी में लगा बड़ा झटका, सेल में 9% की गिरावट; जानें Hyundai की कैसी रही बिक्री

Date:

Related stories

Auto Sales Feb 2025: साल का सबसे छोटा महीना फरवरी कई कार कंपनियों के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है। Tata Motors को फरवरी में बड़ा झटका लगा है, क्योंकि कार मेकर की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है। ऑटो सेल्स फरवरी 2025 की जानकारी शेयर करते हुए टाटा मोटर्स ने बताया है कि 79344 यूनिट्स की बिक्री दर्ज हुई है। वहीं, फरवरी 2024 के दौरान 86406 यूनिट्स की सेल रिकॉर्ड की गई थी। उधर, Hyundai के लिए भी फरवरी खराब साबित हुआ है। हुंडई ने फरवरी 2025 के दौरान सालाना आधार पर कुल सेल में 3 फीसदी की कम सेल दर्ज की है।

Auto Sales Feb 2025 में टाटा को लगा बड़ा झटका

कार मेकर Tata Motors ने बताया है कि ऑटो सेल्स फरवरी 2025 के दौरान 77232 यूनिट्स की घरेलू सेल दर्ज की। वहीं, टाटा मोटर्स ने फरवरी 2024 में 84834 इकाइयों की डोमिस्टिक बिक्री हासिल की थी। ऐसे में सेल में वार्षिक आधार पर 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। टाटा के मुताबिक, फरवरी 2025 के दौरान कुल यात्री वाहनों की सेल 46811 यूनिट्स की रही, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल थे।

वहीं, फरवरी 2024 में टाटा मोटर्स ने 51321 यूनिट्स की सेल दर्ज की थी। इस तरह से यात्री वाहनों की बिक्री में 9 फीसदी की कमी दर्ज हुई है। वहीं, Hyundai ने फरवरी 2025 के दौरान 58727 यूनिट्स की सेल दर्ज की है। हुंडई ने फरवरी 2024 के दौरान 60501 इकाइयों को बेचा था। हुंडई कार मेकर ने फरवरी 2025 में 47727 यूनिट्स की घरेलू बिक्री रही, जबकि फरवरी 2024 के दौरान 50201 इकाइयों को सेल किया था। ऐसे में हुंडई की सालाना आधार पर घरेलू सेल में 5 फीसदी की कमी देखने को मिली है।

ऑटो सेल्स फरवरी 2025 में हुंडई को मिली यह खुशखबरी

दिग्गज कार मेकर Tata Motors के पास Punch, Nexon, Curvv Tiago, Altroz, Tigor, Harrier और Safari जैसे हाईटेक मॉडल हैं। टाटा मोटर्स आने वाले समय में Harrier EV और Sierra को लाने की तैयारी कर रहा है। ऑटो सेल्स फरवरी 2025 के दौरान Hyundai ने विदेशी बाजार में 11000 यूनिट्स की सेल की। हुंडई ने फरवरी 2024 के दौरान 10300 इकाइयों को विदेश में बेचा था। ऐसे में हुंडई को एक्सपोर्ट के मामले में थोड़ा इजाफा हुआ है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories