Auto Sales June 2025: वाहन बाजार की सबसे फेमस कंपनी Maruti Suzuki ने जून 2025 में हुई अपनी कारों की सेल की जानकारी शेयर कर दी है। कार मेकर ने बताया कि जून 2025 के दौरान कुल बिक्री में 6 फीसदी की गिरावट आई है। ‘Hindustan Times’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी की कुल बिक्री घट गई है। ऐसे में जून 2025 का टाइम कंपनी के लिए अच्छा नहीं रहा। ऑटो सेल्स जून 2025 के दौरान Hyundai की कुल कारों की बिक्री में भी कमी दर्ज की गई है।
Auto Sales June 2025: Maruti Suzuki की सेल में 6 फीसदी की कमी
‘Hindustan Times’ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑटो सेल्स जून 2025 के दौरान Maruti Suzuki ने 167993 यूनिट्स की सेल की। वहीं, जून 2024 के दौरान मारुति सुजुकी ने 179228 इकाईयों की बिक्री दर्ज की थी। ऐसे में कंपनी की सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की कमी आई है। मारुति सुजुकी की सेल में गिरावट के बाद भी कार मेकर ने 1.50 लाख से अधिक कारों को मार्केट में बेचा।
वहीं, जून 2025 के दौरान मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल और हैचबैक कारों की कुल सेल 60591 यूनिट्स की रही। जबकि, जून 2024 में एंट्री लेवल और हैचबैक कारों की कुल बिक्री 73444 यूनिट्स थी। ऐसे में कंपनी की एंट्री लेवल और हैचबैक कारों की सेल में सालाना आधार पर 18 फीसदी की कमी आई है। इसके अलावा मारुति सुजुकी ने जून 2025 के दौरान SUV सेगमेंट की 47947 इकाईयों की सेल की। जून 2024 के दौरान कंपनी ने SUV सेगमेंट की 52373 यूनिट्स की सेल की थी। ऐसे में वार्षित आधार पर मारुति सुजुकी की SUV कारों की बिक्री में भी कमी देखी गई है।
ऑटो सेल्स जून 2025 के दौरान Hyundai की सेल में 12 फीसदी की गिरावट
‘Hindustan Times’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Auto Sales June 2025 के दौरान Hyundai को भी अच्छी खबर नहीं मिली है। जून 2025 में हुंडई ने घरेलू बाजार में 44024 यूनिट्स की सेल की है। जबकि जून 2024 के दौरान हुंडई ने 50103 इकाईयों की बिक्री दर्ज की थी। ऐसे में हुंडई की घरेलू बाजार में सालाना आधार पर 12 फीसदी से अधिक की कमी देखी गई है। हालांकि, हुंडई ने सालाना आधार पर निर्यात में लगभग 15 फीसदी का उछाल हासिल किया है। जून 2025 में 16900 यूनिट्स को देश से बाहर बेचा। जबकि, जून 2024 के दौरान 14700 इकाईयों को देश से बेचा गया था।