Monday, May 19, 2025
HomeऑटोBajaj Chetak: Ola और TVS के लिए सिरदर्द बना बजाज का नया...

Bajaj Chetak: Ola और TVS के लिए सिरदर्द बना बजाज का नया Electric Scooter! धांसू रेंज के साथ मिलती है फास्ट चार्जिंग फैसिलिटी

Date:

Related stories

Bajaj Chetak: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने जा रहे हैं, तो एक मिनट रुककर इस खबर पर ध्यान दीजिए। इन दिनों बजाज चेतक का धांसू Electric Scooter लोगों के बीच में काफी सुर्खियां बटोर रहा है। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि बजाज का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक 3503 वेरिएंट हाल ही में लाया गया है। इस स्कूटर में स्टाइलिश डिजाइन से लेकर कई सारे धांसू फीचर्स जोड़े गए हैं। यही वजह है कि Ola और TVS जैसी कंपनियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बजाज के नए मॉडल से इन दोनों कंपनियों की सेल में कमी आ सकती है।

बजाज चेतक Electric Scooter देता है धाकड़ बूट स्पेस

फेमस टू व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अपीलिंग स्टाइल और लुक दिया गया है। बजाज ऑटो ने इसमें मैटल बॉडी के साथ साइड पैनल को काफी प्रीमियम टच फिनिश के साथ उतारा था। इसमें LED लाइटिंग के साथ टर्न सिग्नल को शामिल किया गया है। ऐसे में राइडर्स को ड्राइविंग में काफी फायदा होता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 35 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसकी TFT डिस्प्ले में कई सुविधाएं शामिल की गई हैं। इसमें म्यूजिक और कॉल कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ की भी सुविधा दी गई है। बजाज ने इसमें सेफ्टी के लिए हिल होल्ड असिस्ट, डिस्क ब्रेक और सीबीएस को जोड़ा गया है।

Bajaj Chetak 3503 की कमाल की रेंज

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.5kWh की बैटरी को जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 151KM की रेंज देती है। इसमें इको और स्पोर्ट्स के साथ 2 मोड्स जोड़े गए हैं। इसकी टॉप स्पीड 63KMPL है। इसका फास्ट चार्जर 3 घंटे 25 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक बैटरी चार्ज कर देगा।

स्पेक्सबजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी3.5kWh
रेंज151KM
टॉप स्पीड63KMPH
डिस्क ब्रेकफ्रंट व्हील

Bajaj Chetak Price

बजाज चेतक 3503 Electric Scooter की एक्सशोरूम कीमत 102500 रुपये दिल्ली है। बजाज चेतक 3503 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारे कलर्स ऑप्शन मिलते हैं। इसमें Matte Red, Indigo Mettalic Blue, Hazel Nut, Pista Green, Brooklyn Black, Cyber White, Matte Charcoal Grey और Matt Grey रंग के विकल्प उपलब्ध हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories