मंगलवार, जून 24, 2025
होमऑटोBest Mileage Cars Under 10 Lakh: Tata Nexon के साथ ये 2...

Best Mileage Cars Under 10 Lakh: Tata Nexon के साथ ये 2 कारें भी हैं माइलेज की बाप! सेफ्टी के लिए मिलते हैं ढेर सारे फीचर्स

Date:

Related stories

Best Mileage Cars Under 10 Lakh: अगर आप नई कार खरीदने जा रहे हैं और माइलेज की डिटेल नहीं जानी, तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। जी हां, अगर कार अच्छी माइलेज नहीं देती है, तो इससे तगड़ा घाटा उठाना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप 10 लाख के अंदर किसी जानदार माइलेज वाली गाड़ी खोज रहे हैं, तो इस खबर से आपका काम बन सकता है। 10 लाख के भीतर बेस्ट माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं।

Best Mileage Cars Under 10 Lakh: Tata Nexon

आपका बजट 10 लाख है, तो Tata Nexon एसयूवी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। 10 लाख के भीतर बेस्ट माइलेज देने वाली कार में टाटा मोटर्स की यह कार काफी धूम मचाती है। ‘Carwale’ के मुताबिक, इसमें 16.75 KMPL (पेट्रोल मैन्युअल) की माइलेज मिल सकती है। इस कार को कार क्रैश टेस्ट BNCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और पार्किंग सेंसर्स समेत कई खूबियां दी गई हैं। इसकी एक्सशोरूम कीमत 799990 रुपये दिल्ली है।

स्पेक्सTata Nexon
इंजन1199cc पेट्रोल
पावर118bhp
टॉर्क170Nm 
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज16.75 KMPL (पेट्रोल मैन्युअल)
Best Mileage Cars Under 10 Lakh
Photo Credit: Google, Tata Nexon

Best Mileage Cars Under 10 Lakh: Maruti Brezza

मारुति सुजुकी की फेमस एसयूवी Maruti Brezza भी दमदार माइलेज देती है। 10 लाख के भीतर बेस्ट माइलेज देने वाली कार की लिस्ट में इस गाड़ी का नाम भी आता है। ‘Carwale’ के मुताबिक, 17.8 से 19.89 KMPL की माइलेज मिल सकती है। वहीं, इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा के अलावा कई अन्य सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्सशोरूम कीमत 869000 रुपये दिल्ली है।

स्पेक्सMaruti Brezza
इंजन1462cc पेट्रोल
पावर101.6bhp
टॉर्क136.8Nm 
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज17.8 से 19.89 KMPL
Photo Credit: Google, Maruti Brezza

10 लाख के भीतर बेस्ट माइलेज देने वाली कार: Skoda Kylaq

अगर आपको कार में धाकड़ माइलेज के साथ सेफ्टी के भी दमदार फीचर्स चाहिए, तो Skoda Kylaq एसयूवी पर विचार कर सकते हैं। Best Mileage Cars Under 10 Lakh की सूची में इस कार का नंबर भी आता है। ‘Carwale’ के मुताबिक, इसकी माइलेज 19.68KMPL (पेट्रोल मैन्युअल) हो सकती है। इस कार में सेफ्टी के लिए BNCAP कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। कार में ABS, EBD, ESC, TCS, हिल होल्ड कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा और टीपीएमएस समेत कई धमाकेदार फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्सशोरूम कीमत 825000 रुपये दिल्ली है।

स्पेक्सSkoda Kylaq
इंजन1 लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर114bhp
टॉर्क178Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज19.68KMPL (पेट्रोल मैन्युअल)
Photo Credit: Google, Skoda Kylaq

10 लाख के भीतर बेस्ट माइलेज देने वाली कार का करें चुनाव

बता दें कि कार की माइलेज वाहन चालक पर भी काफी हद तक निर्भर करती है। अगर कार को सीमित गति से अधिक रफ्तार पर चलाया जाए, तो इससे माइलेज कम हो सकती है। ऐसे में इन कारों पर विचार करें और अपने पसंद का ध्यान रखें।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories