Monday, May 19, 2025
HomeऑटोBYD Sealion 7: सिर्फ 70000 रुपए में आपकी हो सकती है 500KM...

BYD Sealion 7: सिर्फ 70000 रुपए में आपकी हो सकती है 500KM से ज्यादा की रेंज वाली Eelectric SUV, सेफ्टी के लिए 11 एयरबैग्स

Date:

Related stories

BYD Sealion 7: इलेक्ट्रिक एसयूवी मार्केट में बीवाएडी सीलियन 7 ने दस्तक देकर सबको हिला दिया है। बीवाएडी ने प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में अपनी जानदार कार को Bharat Mobility Global Expo 2025 में पेश कर दिया। यह Eelectric SUV पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कंपनी ने बताया कि सिर्फ 70000 रुपए में इसे बुक कर सकते हैं। यह इसकी बुकिंग टोकन कीमत है। इसकी डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू हो सकती है। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।

BYD Sealion 7 के धमाकेदार फीचर्स

चाइनीज कार मेकर ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कूपे स्टाइल में पेश किया है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में बीवाएडी सीलियन 7 Eelectric SUV ने सबका ध्यान खींचा। यह कार 4.8 मीटर की लंबाई के साथ आई है। गाड़ी में 2930mm का व्हीलबेस दिया गया है, जिस वजह से कार में ज्यादा हैडस्पेस मिलता है। Bharat Mobility Global Expo 2025 में इसे पैनॉरमिक सनरुफ, 15.6 इंच का बड़ा रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड टेलगेट्स, व्हीकल टू लोड फीचर के साथ उतारा गया है। गाड़ी में 520 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

स्पेक्सबीवाएडी सीलियन 7
बैटरी82.5kwh
रेंज567KM
पावर530bhp
टॉर्क690nm

बीवाएडी सीलियन 7 ने दमदार रेंज और 11 एयरबैग्स के साथ किया धमाका

फेमस वाहन निर्माता बीवाएडी ने Bharat Mobility Global Expo 2025 में BYD Sealion 7 Eelectric SUV को शानदार रेंज के साथ उतारा है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 82.5kwh की बैटरी दी गई है। यह सिंगल चार्ज पर 567KM की रेंज दे सकती है। कंपनी का दावा है कि यह कार प्रीमियम वेरिएंट में 6.7 सेकेंड में 0 से 100KM की रफ्तार पकड़ लेगी। वहीं, परफॉर्मेंस वेरिएंट में यह 4.5 सेकेंड में ही 0 से 100KM की स्पीड हासिल कर लेगी। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसे 11 एयरबैग्स और एडीएएस सुइट के साथ लाया गया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 50 से 60 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस गाड़ी का मुकाबला Kia EV6 से हो सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories