Kia Carens Facelift EV: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में किआ मोटर्स ने बीते कुछ सालों में काफी धमाल मचाया है। किआ इंडिया ने हाल ही में किआ ईवी6 को लॉन्च किया था। किआ मोटर्स आने वाले कुछ महीनों में कई अन्य धांसू गाड़ियों को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर सकती है। हालिया लीक रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि किआ कैरेंस फेसलिफ्ट ईवी कार मेकर की अगली पेशकश हो सकती है।
सोशल मीडिया पर Kia Carens EV Price in India के लिए काफी हो-हल्ला हो रहा है। किआ कैरेंस ईवी की इंडिया में कीमत पर अभी तक कई तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। वहीं, काफी लोग इंटरनेट पर Carens EV Launch Date जानने के लिए जमकर सर्च कर रहे हैं। अगर आप भी कैरेंस ईवी लॉन्च डेट खोज रहे हैं, तो इस खबर में आगे जानिए डिटेल।
Kia Carens Facelift EV में तहलका मचाएगी डबल बैटरी पैक
यह तो आप जानते होंगे कि भारतीय कार बाजार में किआ कैरेंस एसयूवी दमदार खूबियों से लैस होकर आई थी। ऐसे में कई खबरों में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि किआ कैरेंस फेसलिफ्ट ईवी में भी काफी धाकड़ फीचर्स मिल सकते हैं। Carens EV Launch Date की चर्चा के बीच बताया जा रहा है कि इसका बाहरी लुक लगभग आईसीई वर्जन जैसा ही होगा।
इसमें एलईडी हैडलैंप सेटअप, एलईडी टेललैंप, एलईडी डीआरएलएस के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। कैरेंस ईवी लॉन्च डेट जून 2025 होने की संभावना जताई जा रही है। Kia Carens EV Price in India 20 लाख रुपये से ऊपर जा सकता है। किआ कैरेंस ईवी की इंडिया में कीमत 25 लाख रुपये के करीब हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार मेकर इसमें डबल बैटरी पैक 42kWh और 51.4kWh मिल सकता है।
स्पेक्स | किआ कैरेंस फेसलिफ्ट ईवी की लीक डिटेल्स |
बैटरी | 42kWh-51.4kWh |
रेंज | 500KM |
पावर | 135bhp |
चार्जिंग टाइम | 4 घंटे लगभग |
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट ईवी में मिल सकती है 500KM की रेंज
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग Kia Carens Facelift EV में अधिकतम 500KM की रेंज मिल सकती है। वहीं, इसकी छोटी बैटरी सिंगल चार्ज पर लगभग 400KM की रेंज दे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार मेकर इसमें क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी को जोड़ सकती है। ऐसे में ग्राहक आसानी से अपनी गाड़ी चार्ज कर सकेंगे। Carens EV Launch Date की चर्चा के बीच बताया जा रहा है कि इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 8 स्पीकर के साथ प्रीमियम साउंड सिस्टम और लेवल 2 एडीएएस सुइट मिलने की संभावना है।
कैरेंस ईवी लॉन्च डेट साल के मिड में होने की आशंका है। Kia Carens EV Price in India 30 लाख रुपये तक जाने उम्मीद है। किआ कैरेंस ईवी की इंडिया में कीमत पर अभी तक कुछ भी अंतिम फैसला नहीं किया गया है।