Car Winter Tips: सर्दी के टाइम पर वाहनों में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर गाड़ी में आने वाली इन दिक्कतों को सही वक्त पर ठीक नहीं किया गया, तो जेब पर बहुत अधिक खर्च पड़ जाता है। ऐसे में अगर आप ठंड के समय में पहली बार नई या सेकेंड हेंड कार ले रहे हैं, तो 10 सामान्य समस्याओं की जानकारी होनी चाहिए। ताकि आपको उनकी जानकारी हो और आप उनका समाधान कर सकें।
कार स्टार्ट होने में परेशानी
ठिठुरते मौसम में सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि कारें भी कांपने लगती हैं। जी हां, सर्दी के दौरान कार शुरू होने में आने वाली परेशानी काफी कॉमन है। कार का इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है, जिस वजह से कार जल्दी स्टार्ट नहीं होती है।
माइलेज में कमी
विंटर के दौरान कार का इंजन सही से काम नहीं करता है, तो इससे कार की माइलेज में भी गिरावट आती है। इस परेशानी के बारे में अक्सर लोगों को पता नहीं होता है, जिस वजह से गाड़ी अधिक फ्यूल की खपत करती है।
बैटरी की परेशानी
ठंड के दौरान कार की बैटरी में अक्सर दिक्कत देखने को मिलती है। कई मामलों में गाड़ी की बैटरी खराब हो जाती है। बैटरी की वजह से ही कार के सभी इलेक्ट्रिकल पार्ट्स काम करते हैं। बैटरी के टर्मिनल में परेशानी हो सकती है।
टायरों का प्रेशर कम होना
सर्दी के दौरान कार में एक और परेशानी आती है, कार के टायरों का प्रेशर काफी कम हो जाता है। ठंड के टाइम पर टायरों की हवा सिकुड़ जाती है, ऐसे में एयर प्रेशर कम हो जाता है। इससे कार के टायर फटने की संभावना रहती है।
विंडशील्ड पर कोहरा
अगर आपके पास कार है, तो आपने देखा होगा कि सर्दी में सुबह-सुबह कार की विंडशील्ड पर कोहरा जम जाता है। ऐसे में अगर आपने इसे साफ नहीं किया, तो सड़क पर वाहन चलाने में काफी दिक्कत हो सकती है।
कार के ब्रेक्स में दिक्कत
ठंड के दौरान कार में आने वाली एक और परेशानी है, कार के ब्रेक कमजोर पड़ जाते हैं। सर्दी की वजह से ब्रेक पार्ट्स हार्ड हो जाते हैं, जिससे कई बार ब्रेक वायरिंग के टूटने की संभावना रहती है।
वॉशर और वाइपर का काम न करना
अगर आप किसी पहाड़ी इलाके में रहते हैं, तो सर्दी के दौरान कार का वॉशर और वाइपर फेल हो जाते हैं। ठंड के कारण पानी जम जाता है और कार की विंडशील्ड को साफ करने में समस्या आती है।
इंजन से आवाज
कार का इंजन भी सर्दी में हांफने लगता है। जी हां, ठंड के दौरान कार के इंजन से कई तरह की आवाजें आना एक बड़ी परेशानी हो सकती है। अगर यह समस्या लंबे टाइम तक रहती है, तो इंजन पर बुरा असर पड़ता है।
डीजल का जम जाना
यह हैरानी की बात है, मगर सच है कि सर्दी के दौरान डीजल कार में फ्यूल जम जाता है। ठंड की वजह से डीजल गाढ़ा हो जाता है, जिससे वाहन चालक को लगता है कि कार का फ्यूल टैंक खाली हो गया है।
कूलेंट लेवल कम होना
सर्दी के समय पर कार का कूलेंट लेवल कम हो जाता है। इससे गाड़ी का हीटर सही तरीके से काम नहीं करता है। ऐसे में सर्दी के समय यात्रियों को सर्दी लगती है।
Car Winter Tips: इन उपायों का रखें ध्यान
अक्सर देखने को मिलता है कि सर्दी के दौरान गाड़ी लंबे टाइम तक खड़ी रहती है, जिस वजह से कई तरह की परेशानियां होती हैं। ऐसे में सर्दी के दौरान हफ्ते में 3 से 4 बार गाड़ी को जरूर चलाना चाहिए। अगर कार खुली पार्किंग में खड़ी है, तो उसे कवर करें। साथ ही सही टाइम पर कार की सर्विस करवाने से कार में आने वाले परेशानियां दूर हो जाती हैं। अगर कार के किसी भी पार्ट में परेशानी लगे, तो उसे तुरंत ठीक करवाएं।





