Sunday, February 9, 2025
HomeऑटोFlying Taxi: खत्म हुआ इंतजार! उड़ने वाली टैक्सी सिंगल चार्ज पर दे...

Flying Taxi: खत्म हुआ इंतजार! उड़ने वाली टैक्सी सिंगल चार्ज पर दे सकती है 160KM की रेंज, Bharat Mobility Global Expo 2025 में मचाया धमाल

Date:

Related stories

Flying Taxi: अभी तक आपने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई शानदार गाड़ियां और दो पहिया वाहन देखें होंगे। मगर अब फ्लाइंग टैक्सी ने अपनी एंट्री से Bharat Mobility Global Expo 2025 में धमाका कर दिया है। Shunya Air Taxi को सरला एविएशन ने उतारा है। शून्य एयर टैक्सी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 160KM की रेंज दे सकती है। कंपनी के मुताबिक, यह उड़ने वाली टैक्सी आने वाले समय में सुलभ यातायात का बेहतरीन जरिया बन सकती है।

Flying Taxi में बैठ सकेंगे 6 लोग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फ्लाइंग टैक्सी इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग एयरक्रॉफ्ट प्रोटोटाइप को अनवील किया गया है। Bharat Mobility Global Expo 2025 में धमाल मचाने वाली Shunya Air Taxi 20 से 30 छोटी ट्रिप के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में बताया गया है कि शून्य एयर टैक्सी की टॉप स्पीड 250KM प्रति घंटा है।

इसमें पायलट समेत 7 लोग बैठ सकते है। इसकी खास बात यह है कि शहरों के ट्रैफिक जाम और प्रदूषण को कम करने में सक्षम होगी। इस उड़ने वाली टैक्सी का डिजाइन काफी आकर्षक बनाया गया है।

Flying Taxi को लेकर सामने आई ये डिटेल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर Auto Expo The Motor Show 2025 अकाउंट से फ्लाइंग टैक्सी की खूबियों के बारे में बताया गया है। Bharat Mobility Global Expo 2025 में इसने सबको हैरान किया है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 इसका प्रोटोटाइप अनवील किया गया है। Shunya Air Taxi की डिटेल वाकई शानदार है। शून्य एयर टैक्सी की स्पेसिफिकेशन और लॉन्च की जानकारी साझा की गई है।

देखें पोस्ट-

फ्लाइंग टैक्सी कब तक होगी लॉन्च?

देश में लंबे समय से Flying Taxi का इंतजार किया जा रहा है। सरला एविएशन ने Bharat Mobility Global Expo 2025 में बताया कि Shunya Air Taxi को ऐसी टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है कि यह शहरी यातायात सिस्टम को पूरी तरह से बदल सकती है। इस उड़ने वाली टैक्सी की बदौलत शहर में रहने वाले लोग फास्ट, सेफ और सुविधाजनक तरीके से यातायात का आनंद ले पाएंगे।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लाई गई शून्य एयर टैक्सी को साल 2028 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस टैक्सी को सबसे पहले बेंगलुरु, दिल्ली, पुणे और मुंबई में उतारा जाएगा। साथ ही कुछ मुश्किल स्थितियों में इसे निःशुल्क एयर एम्बुलेंस सेवाओं के लिए भी लाया जा सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories