Monday, February 17, 2025
HomeऑटोTVS RTS X Supermoto बाइक सिर्फ 2.8 सेकेंड में पकड़ लेगी तूफानी...

TVS RTS X Supermoto बाइक सिर्फ 2.8 सेकेंड में पकड़ लेगी तूफानी रफ्तार! धाकड़ इंजन के साथ Bharat Mobility Global Expo 2025 में दी दस्तक

Date:

Related stories

TVS RTS X Supermoto: टीवीएस कंपनी ने Bharat Mobility Global Expo 2025 में टीवीएस आरटीएस एक्स सुपरमोटो बाइक का कॉन्सेप्ट वेरिएंट अनवील कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को RTR 310 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसे नए लुक और अलग बॉडीफ्रेम के साथ उतारा गया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बाइक का फ्रंट लुक काफी अच्छा है। बाइक में शार्प हैडलाइट के साथ मडगाव यूनिट दी गई है। Auto Expo 2025 में इस बाइक को सिंगल सीट के लाया अनवील किया गया। ऑटो एक्सपो 2025 में इस बाइक ने सबका ध्यान खींचा। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स।

TVS RTS X Supermoto की तूफानी रफ्तार

टू व्हीलर निर्माता टीवीएस ने दावा किया है कि टीवीएस आरटीएस एक्स सुपरमोटो बाइक सिर्फ 2.8 सेकेंड में 0 से 60KM की रफ्तार पकड़ लेगी। साथ ही यह बाइक मात्र 6.3 सेकेंड में 0 से 100KM की स्पीड हासिल कर लेगी। इस वजह से Bharat Mobility Global Expo 2025 में इस मोटरसाइकिल ने धमाल मचा दिया।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 इस बाइक को क्विक शिफ्टर्स फीचर के साथ उतारा गया है। इस फीचर की वजह से मोटरसाइकिल में गियर बदलने में कोई परेशानी नहीं होगी। Auto Expo 2025 में इस बाइक को पीले और सफेद पेंट स्क्रीम के साथ पेश किया गया। ऑटो एक्सपो 2025 में कंपनी ने बताया कि इसका कर्ब वजन 144 किलोग्राम है।

फीचर्सटीवीएस आरटीएस एक्स सुपरमोटो
इंजन299cc
पावर35bhp
टॉर्क28.5nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड
स्पीड2.8 सेकेंड में 0 से 60KM

टीवीएस आरटीएस एक्स सुपरमोटो बाइक में 299cc का जबरदस्त इंजन

Bharat Mobility Global Expo 2025 में TVS RTS X Supermoto मोटरसाइकिल में 299cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 35bhp की ताकत और 28.5nm का टॉर्क पैदा करती है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कंपनी ने बताया कि इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लाया गया है। Auto Expo 2025 में अनवील की गई इस बाइक के दोनों पहियों में 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

बाइक के फ्रंट व्हील में यूएसडी और रियर व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ऑटो एक्सपो 2025 में इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी एक्सशोरूम कीमत 3 लाख रुपये के करीब हो सकती है। वहीं, लीक्स के मुताबिक, इस मोटरसाइकिल को साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories