Monday, February 17, 2025
HomeऑटोVayve Eva Solar Car: 5 मिनट की चार्जिंग पर 50KM की रेंज,...

Vayve Eva Solar Car: 5 मिनट की चार्जिंग पर 50KM की रेंज, पैनॉरमिक सनरुफ के साथ Bharat Mobility Global Expo 2025 में उड़ाया गर्दा!

Date:

Related stories

Vayve Eva Solar Car: इलेक्ट्रिक कार के बढ़ते प्रचलन के बीच एक छोटी सी सोलर कार ने बड़ा धमाका कर दिया है। Bharat Mobility Global Expo 2025 में वेवे ईवा सोलर कार को सबके सामने उतारा गया। Vayve कंपनी ने इसमें शानदार एक्सटीरियर से लेकर गजब का इंटीरियर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह Electric Car 5 मिनट की चार्जिंग पर 50KM की रेंज दे सकती है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसकी कीमत का भी खुलासा हो गया है।

Vayve Eva Solar Car का धांसू लुक और इंटीरियर

आपको बता दें कि वेवे ईवा सोलर कार देश की पहली सोलर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इसे 3 मीटर से भी छोटा रखा है। Bharat Mobility Global Expo 2025 में इस Electric Car को बेहद ही मॉर्डन एलिमेंट के साथ लाया गया है। सोलर कार में कनेक्टिड एलईडी डीआरएल, ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल, बंपर पर एयर इंटेलेट चैनल दिए गए हैं।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 लाई गई इस कार में आगे सिर्फ ड्राइवर सीट दी गई है। वहीं, पीछे की तरफ, दो सीटें मौजूद हैं। सोलर कार के इंटीरियर को काफी दमदार रखा गया है। कंपनी ने डैशबोर्ड पर डबल ड्राइवर डिस्प्ले, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील और रियल पैनॉरमिक सनरुफ भी दिया गया है। सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग्स और सीट बेल्ट की सुविधा मिलती है।

स्पेक्सVayve Eva Solar Car
बैटरी9kwh, 14kwh और 18kwh
रेंज250KM
पावर20bhp
टॉर्क40nm
ट्रांसमिशनसिंगल ऑटोमैटिक
टॉप स्पीड70KM

वेवे ईवा सोलर कार में आई हैं 3 बैटरी पैक

Bharat Mobility Global Expo 2025 में धमाका करने वाली Vayve Eva Solar Car में 3 बैटरी पैक दिए गए हैं। इसमें 9kwh, 14kwh और 18kwh बैटरी शामिल है। इस इलेक्ट्रिक कार को Nova, Stella और Vega वेरिएंट के तौर पर लाया गया है। यह Electric Car भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में रियर व्हील ड्राइव के साथ आई है।

यह सोलर कार सिंगल चार्ज पर 250KM की रेंज दे सकती है। इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी टॉप स्पीड 70KM प्रति घंटा है। यह कार 5 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी के मुताबिक, इसकी एक्सशोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये से लेकर 4.49 लाख रुपये तक है। इसकी आधिकारिक प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories