Monday, February 10, 2025
HomeऑटोTata Bandipur Edition: Nexon, Harrier, Safari के स्पेशल एडिशन्स ने Bharat Mobility...

Tata Bandipur Edition: Nexon, Harrier, Safari के स्पेशल एडिशन्स ने Bharat Mobility Global Expo 2025 में मचाई धूम! जानें डिटेल्स

Date:

Related stories

Tata Bandipur Edition: जनवरी का महीना ऑटो प्रेमियों के लिए खास साबित हो रहा है। Bharat Mobility Global Expo 2025 में एक से बढ़कर एक लाजवाब गाड़ी दस्तक दे रही है। टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नेक्सन ईवी, हैरियर और सफारी के लिए टाटा बांदीपुर एडिशन को अनवील किया है।

Tata Bandipur Edition का दमदार एक्सटीरियर-इंटीरियर

कार मेकर ने टाटा बांदीपुर एडिशन के तहत कई सारे खास फीचर्स को जोड़ा है। Bharat Mobility Global Expo 2025 में Tata Nexon EV, Harrier और Safari एसयूवी के बाहरी लुक में थोड़ा बदलाव किया गया है। इसमें ड्यूल टोन एक्सटीरियर कलर, स्पेशल एडिशन के बैजेस को जोड़ा गया है। साथ ही गाड़ियों के फेंडर पर हाथी की उभरी हुई आकृति दी गई है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान इन सभी कारों के इंटीरियर को रिफ्रेश्ड थीम के साथ अनवील किया गया है।

Tata Bandipur Edition के कमाल के फीचर्स

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा बांदीपुर एडिशन के तहत नेक्सन ईवी, हैरियर और सफारी एसयूवी के स्पेक्स लगभग पहले की तरह ही हैं। इसमें ड्यूल टोन ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटिड सीट्स, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.3 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, जेबीएल के 10 स्पीकर के साथ शानदार साउंड सिस्टम और पैनॉरमिक सनरुफ मिलता है। Bharat Mobility Global Expo 2025 में लाए गए सभी स्पेशल एडिशन में सेफ्टी फीचर्स भी पहले की तरह ही रखे गए हैं। साथ ही टाटा मोटर्स ने इनके पावरट्रेन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, टाटा मोटर्स ने इनकी एक्सशोरूम कीमत का खुलासा नहीं किया है।

जानिए क्या है टाटा बांदीपुर एडिशन?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांदीपुर कर्नाटक के चामराजनगर जिले में मौजूद एक राष्ट्रीय उद्यान है, जो कि ऊटी के पास है। बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान साउथ एशिया में जंगली हाथियों की सबसे अधिक आबादी वाला क्षेत्र है। Bharat Mobility Global Expo 2025 में टाटा मोटर्स ने Tata Bandipur Edition अनवील करके बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में अपने लोकप्रिय मॉडल नेक्सन ईवी, हैरियर और सफारी को उतारा है। टाटा मोटर्स ने यह कदम देश के वन्यजीवों का सम्मान करने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उठाया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories