Monday, May 19, 2025
HomeऑटोHero Electric Nyx या Hero Electric Optima में कौन सा Electric Scooter...

Hero Electric Nyx या Hero Electric Optima में कौन सा Electric Scooter है बेहतर इंजन, एक नजर में जानें फीचर्स, कीमत और बहुत कुछ

Date:

Related stories

Hero Electric Nyx vs Hero Electric Optima: देश हो या विदेश इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। जिसके चलते कंपनियों में कॉम्पटिशन भी काफी बढ़ गया है। इस मांग को देखते हुए बहुत सी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स को लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में हीरों ने भी अपने बहुत से इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। आज इस आर्टिकल में हम हीरो के ही दो इलेक्ट्रिक स्कूटर का कॉम्पैरिजन करने जा रहे हैं। इनका नाम Hero Electric NYX और Hero Electric Optima है।

कैसा है डिजाइन?

Hero Electric NYX और Hero Electric Optima का डिजाइन काफी साधारण और अट्रैक्टिव है। इनमें आपको सीट के नीचे एक डिग्गी दी जा रही है जिसमें आप अपनी जरूरत का सारा सामान रख सकते हैं। इसमें आपको पैर रखने और ज्यादा सामान रखने के लिए काफी स्पेस दिया जा रहा है। Hero Electric NYX काले और सिल्वर दो रंगों में आता है। इसके अलावा Hero Electric Optima में लाल, ग्रे, नीला और सपेद रंग हो जाता है।

ये भी पढ़ें: KIA EV6 को टक्कर देने आ रही HYUNDAI की ये इलेक्ट्रिक कार, किमी रेंज और लुक देखकर कहेंगे “वाह HYUNDAI”

क्या हैं फीचर्स

अगर इनके फीचर्स की बात करें तो बता दें कि Hero Electric NYX में राइडिंग रेंज 85 किलोमीटर की मिलती है। इसकी टॉपस्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे लगते हैं। यह केवल 1 वैरिएंट और 2 रंगों में उपलब्ध है। यह अपने मोटर से 600 W पावर जनरेट करता है। फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

इसके साथ ही Hero Electric Optima में राइडिंग रेंज 65 किलोमीटर की मिलती है। इसकी टॉपस्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह अपने मोटर से 250 W पावर जनरेट करता है। फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें आपको दो वैरिएंट 1. City Speed (HX) and 2. Comfort Speed (LX) मिल जाएंगे।

BrandHero Electric NYXHero Electric Optima
Riding Range85 Km65 Km
Top Speed25 Kmph25 Kmph
Battery charging time4-5 Hrs8-10 Hrs
Rated Power250 W250 W
Max Power250 W250 W
Fuel TypeElectricElectric
Battery capacity1.536 kWh0.96 kWh
Carrying capacity150 kg150 kg
Motor type BLDC Hub MotorBLDC Hub Motor
BrakeDrumDrum
Braking SystemCBSCBS
Wheel TypeAlloyAlloy
Kerb Weight 68kg86kg
Front SuspensionTwin shock absorbersTelescopic Suspension
Rear SuspensionTelescopic SuspensionTelescopic Suspension
TransmissionAutomaticAutomatic
Battery TypeLithium-IonLead Acid
VersionLX, HX, E5, E2LX, LX (VRLA)

कितनी है कीमत?

अगर Hero Electric Optima की कीमत की बात करें तो बता दें कि इसकी कीमत 51000 रुपए से शुरू होती है। इसके साथ ही Hero Electric NYX की कीमत की बात करें तो बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 64000 रुपए है।

ये भी पढ़े: MARUTI SUZUKI इन 3 कारों को AUTO EXPO 2023 में करेगी अनवील, MAHINDRA AUTO की बढ़ सकती हैं धड़कने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories