मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमऑटोHero Splendor Plus 2025: सिर्फ माइलेज ही नहीं, ये 2 स्मार्ट टेक्नोलॉजी...

Hero Splendor Plus 2025: सिर्फ माइलेज ही नहीं, ये 2 स्मार्ट टेक्नोलॉजी भी इस कम्यूटर बाइक को बनाती है सबसे खास, सुरक्षा के लिए मिलता है गजब का फीचर

Date:

Related stories

Hero Splendor Plus 2025: डेली यूज के लिए सबसे ज्यादा कम्यूटर बाइक का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में काफी बाइक राइडर हीरो मोटोकॉर्प की ओर देखते हैं। दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प के पास लगभग हर सेगमेंट की मोटरसाइकिल है। यही वजह है कि दो पहिया वाहन मार्केट में आज भी हीरो मोटोकॉर्प का जलवा बरकरार है। ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प की धाकड़ कम्यूटर बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस 2025 आपके रोजाना इस्तेमाल के लिए काफी उपयोगी ऑप्शन साबित हो सकता है।

Hero Splendor Plus 2025 Price

टू व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पेज पर बताया है कि हीरो स्प्लेंडर प्लस 2025 का दाम 79426 से लेकर 80676 रुपये तक एक्सशोरूम दिल्ली रखा गया है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस 2025 बाइक में मिलती हैं एडवांस टेक्नोलॉजी

अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि Hero Splendor Plus 2025 कम्यूटर बाइक अपनी दमदार माइलेज के लिए पूरे देश में लोकप्रिय है। कई अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मोटरसाइकिल लगभग 60 से 70KMPL की माइलेज प्रदान कर सकती है। यही वजह है कि काफी बाइक चालक इस बाइक पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं। मगर इसमें माइलेज के साथ i3S टेक्नोलॉजी और xSENS एफआई टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है। इन दोनों ही तकनीक की वजह बाइक की फ्यूल एफिशियंसी बेहतर होती है। साथ ही एमिशन में कमी आती है। बाइक की पिकअप पावर और राइडिंग एक्सपीरियंस में भी सुधार देखने को मिलता है।

स्पेक्सहीरो स्प्लेंडर प्लस 2025
इंजन97.2cc
पावर10.3bhp
टॉर्क8.05Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज60 से 70KMPL

हीरो स्प्लेंडर प्लस 2025 का दमदार इंजन

वहीं, Hero Splendor Plus 2025 मोटरसाइकिल में LED हेडलैंप, LED DRLs और अलॉय व्हील्स शामिल किए गए हैं। बाइक में ट्यूबलैस टायर के साथ इंटीग्रेटिड ब्रेकिंग सिस्टम भी जोड़ा गया है। इससे बाइक के अचानक रुकने पर बाइक का कंट्रोल बिगड़ता नहीं है। ऐसे में राइडर को बेहतर सेफ्टी मिलती है। कंपनी बाइक पर 5 साल की वारंटी देती है। मोटरसाइकिल में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 10.3bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories