Hero Super Splendor: हीरो अपनी बाइक में दमदार माइलेज देने के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर आप धांसू माइलेज वाली बाइक तलाश रहे हैं, तो आपकी खोज हीरो सुपर स्प्लेंडर पर खत्म हो सकती है। हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल काफी धाकड़ स्टाइलिंग के साथ आती है। इस कम्यूटर बाइक को 2 वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है। बाइक मेकर ने इसमें नया डायमंड चेसिस प्रदान किया है। साथ ही 12 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक इसे दमदार श्रेणी में खड़ा करता है। Hero Super Splendor Price 1 लाख रुपये से कम रखी गई है। हीरो सुपर स्प्लेंडर का दाम कम्यूटर मोटरसाइकिल तलाश रहे लोगों को पसंद आ सकता है।
Hero Super Splendor को खास बनाता है डिजिटल एनालॉग मीटर
बाइक मेकर ने हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में एक से बढ़कर एक पावरफुल फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें डिजिटल एनालॉग मीटर दिया गया है, जोकि रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर का काम करता है। यूएसबी चार्जर से राइडर्स अपने डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। वहीं, अगर आप लंबी राइड पर जाने का शौक रखते हैं, तो हीरो ने इसमें आरामदायक सीट दी है। इसके साथ साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फीचर राइडर्स की सुरक्षा का काफी ध्यान रखता है। इतना ही नहीं, हीरो ने दावा किया है कि इसमें 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। Hero Super Splendor Price 80000 रुपये से ज्यादा रखी गई है। हीरो सुपर स्प्लेंडर का दाम 84748 रुपये एक्सशोरूम निर्धारित की गई है।

स्पेक्स | हीरो सुपर स्प्लेंडर |
इंजन | 124.7cc |
पावर | 10.73bhp |
टॉर्क | 10.6Nm |
गियरबॉक्स | 4 स्पीड |
माइलेज | 59.5KMPL |
हीरो सुपर स्प्लेंडर में लंबी राइड पर मिलती है 13% ज्यादा माइलेज
फेमस मोटरसाइकिल हीरो मोटोकॉर्प ने दावा किया है कि Hero Super Splendor लंबी राइड पर 13 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी। कंपनी ने इसमें 124.7cc का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टिड इंजन दिया है। यह 10.73bhp की ताकत और 10.6Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। हालांकि, BS6 नॉर्म्स वाली बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह बाइक पावरफुल परफॉर्मेंस प्रदान कर सकती है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है। Hero Super Splendor Price 80848 रुपये ड्रम ब्रेक एक्सशोरूम दिल्ली है। हीरो सुपर स्प्लेंडर का दाम कम्यूटर बाइक मार्केट में धमाका मचा सकती है।