Hero Super Splendor Xtec: अगले चंद दिनों तक फेस्टिव सीजन रहने की वजह से लोगों को तगड़ी सेविंग होने वाली है। इस दौरान धनतेरस और दिवाली पर अच्छी संख्या में लोग नया वाहन खरीदकर घर लाते हैं। ऐसे में नामी टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी दमदार कम्यूटर मोटरसाइकिल पर बढ़िया छूट दे रही है। अगर आप भी नई बाइक लेने की सोच रहे हैं, तो हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक बाइक पर धाकड़ ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि यह एक स्पेशल ऑफर है, इसलिए इसे कभी भी खत्म किया जा सकता है। ऐसे में जल्द से जल्द इस विशेष छूट का फायदा उठाएं।
फेस्टिव सीजन में Hero Super Splendor Xtec पर मिल रहा धांसू ऑफर
पॉपुलर दो पहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी आधिकारिक साइट पर बताया है कि हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक बाइक पर 3200 रुपये तक का कॉरपोरेट और सरकारी कर्मचारियों के लिए खास लाभ मिल रहा है। साथ ही कंपनी ने बताया है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए रहेगा। इस कॉरपोरेट ऑफर के अलावा, बीते दिनों जीएसटी में बदलाव किया गया था। ऐसे में कंपनी इस बाइक पर 15000 रुपये तक का लाभ प्रदान कर रही है। ऐसे में हीरो ने बताया है कि हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 81998 रुपये दिल्ली रखी गई है।

हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक में तगड़ी माइलेज के साथ मिलता है पावरफुल इंजन
वहीं, कम्यूटर बाइक सेगमेंट में हीरो की इस बाइक का काफी बढ़िया बोलबाला चलता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह मोटरसाइकिल 68KMPL की माइलेज दे सकती है। इस बाइक में 124.7cc का सिंगल सिलेंडर बीएस-6 इंजन दिया है। यह 10.72bhp की ताकत और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक और कुल वजन 123 किलोग्राम है। ऐसे में इस मोटरसाइकिल को शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी आसानी से चलाया जा सकता है।
स्पेक्स | हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक |
इंजन | 124.7cc |
पावर | 10.72bhp |
टॉर्क | 10.6Nm |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड मैन्युअल |
माइलेज | 68KMPL |
इन विशेष टेक्नोलॉजी की वजह से खास है यह कम्यूटर बाइक
अगर हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक बाइक की खूबियों की बात करें, तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। इसमें स्पीडोमीटर, रियल टाइम माइलेज, यूएसबी चार्जर सहित आरामदायक सीट्स देखने को मिलती है। वहीं, मोटरसाइकिल की खास खूबियों की बात करें, तो इसमें आई3एस टेक्नोलॉजी और एक्सेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में बाइक में बेहतर फ्यूल एफिशियंसी और कमाल का पिकअप देखने को मिलता है।