शनिवार, जुलाई 19, 2025
होमऑटोHero Xpulse 210 बाइक की बजाय Yezdi Adventure समेत ये हैं बेस्ट...

Hero Xpulse 210 बाइक की बजाय Yezdi Adventure समेत ये हैं बेस्ट 3 ऑप्शन, इंजन पावर से लेकर फीचर्स तक हैं दमदार!

Date:

Related stories

Hero Splendor की रोजाना बिकीं 89 यूनिट्स! लोगों ने जमकर लुटाया प्यार, नहीं रहा कोई आसपास; जानें धाकड़ खूबियां

Hero Splendor: हीरो मोटोकॉर्प की लोकप्रिय मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर...

Hero Xpulse 210: हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में हीरो एक्सपल्स 210 बाइक की बुकिंग शुरू की है। ऐसे में काफी लोग इसे खरीदने की योजना बना रहे होंगे। 200cc से थोड़ी सी अधिक पावरफुल मोटरसाइकिल में काफी सारे धाकड़ फीचर्स और इंजन क्षमता जोड़ी गई हैं। मगर फिर भी काफी लोग इसका विकल्प तलाश रहे हैं। अगर आप भी इससे इतर किसी अन्य ऑप्शन पर को खोज रहे हैं, तो आपको इस आर्टिकल से मदद मिल सकती है।

स्पेक्सहीरो एक्सपल्स 210
इंजन210cc
पावर24.2bhp
टॉर्क20.7Nm 
गियरबॉक्स6 स्पीड

Hero Xpulse 210 से मुकाबला करती है Yezdi Adventure!

टू व्हीलर कंपनी हीरो की नई बाइक हीरो एक्सपल्स 210 की जगह आप Yezdi Adventure मोटरसाइकिल पर दांव लगा सकते हैं। यह बाइक 4 वेरिएंट में आती है। बाइक का डिजाइन पूरी तरह से ऑफ रोडिंग के लिए अनुकूल है। बाइक में एबीएस सिस्टम के साथ रियर व्हील में डिस्क ब्रेक मिलता है। इससे ब्रेकिंग पावर काफी शानदार हो जाती है। यह मोटरसाइकिल 334cc सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 209900 रुपये दिल्ली है।

स्पेक्सYezdi Adventure
इंजन334cc
पावर29.19bhp
टॉर्क29.8nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
Photo Credit: Google Yezdi Adventure

Hero Xpulse 210 को टक्कर दे सकती है TVS Ronin

अगर आप हीरो एक्सपल्स 210 बाइक का विकल्प खोज रहे हैं, तो एक नजर TVS Ronin मोटरसाइकिल पर डाल सकते हैं। टीवीएस की यह बाइक क्रूजर सेगमेंट में काफी जाना-पहचाना नाम है। यह 5 वेरिएंट मेंं उपलब्ध है। इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 2 एबीएस मोड मिलते हैं। क्लासिक डिजाइन वाली इस बाइक में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। टीवीएस की बाइक में 225.9cc का इंजन मिलता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 135000 रुपये दिल्ली है।

स्पेक्सTVS Ronin
इंजन225.9cc
पावर20.1bhp
टॉर्क19.93nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
Photo Credit: Google TVS Ronin

Hero Xpulse 210 से मुकाबला करेगी Royal Enfield Scram 440!

Royal Enfield Scram 440 धाकड़ बाइक हीरो एक्सपल्स 210 मोटरसाइकिल का सबसे बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती है। यह बाइक 2 वेरिएंट में आती है और इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें एलईडी हैडलैंप, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट ब्रेक काफी दमदार पावर के साथ आता है। यह बाइक हाईवे राइडिंग के लिए काफी शानदार ऑप्शन बन सकता है। इसमें 443cc ताकतवर इंजन आता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 208000 रुपये दिल्ली है।

स्पेक्सRoyal Enfield Scram 440
इंजन443cc
पावर25.4bhp
टॉर्क34nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
Photo Credit: Google Royal Enfield Scram 440

हीरो एक्सपल्स 210 में मिलती है दमदार इंजन पावर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hero Xpulse 210 बाइक 2 वेरिएंट में आती है। इसमें एबीएस सिस्टम के साथ 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका बॉडी पैनल लुक लगभग एक्सपल्स 200 बाइक से मिलता-जुलता है। 210cc इंजन के साथ यह 24.2ps की ताकत और 20.7nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें एलईडी लाइटिंग के साथ 4.2 इंच की टीएफटी डिस्प्ले मिलती है। इसका एक्सशोरूम दाम 1.76 से 1.86 लाख रुपये तक जाता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories