Hero Xtreme 125R: टू व्हीलर मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प बहुत सालों से अपना दबदबा बनाकर नंबर एक के स्थान पर काबिज पर है। अगर आप इन दिनों किसी दमदार बाइक को तलाश रहे हैं तो बता दें कि हीरो एक्सट्रीम 125आर मोटरसाइकिल एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है। Hero Xtreme 125R Mileage इसे कई मोटरसाइकिलों से आगे रखती है। हीरो एक्सट्रीम 125आर की माइलेज आपके होश उड़ा सकती है। इस बाइक में आकर्षक लुक के साथ हाईटेक फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Hero Xtreme 125R का सिंगल चैनल एबीएस देता है शानदार कंट्रोल
अगर हीरो एक्सट्रीम 125आर बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें सुपीरियर डिजाइन दिया गया है। हीरो ने आधिकारिक तौर पर दावा किया है कि इसमें स्पोर्टी मफलर कवर देखने को मिलता है। इस गजब की बाइक में ऑल एलईडी सेटअप दिया गया है। मोटरसाइकिल में प्रोजेक्टर एलईडी हैडलैंप, एलईडी टैललैंप और एलईडी विंकर्स भी दिए गए हैं। बाइक का रियर सेक्शन और फ्यूल टैंक मस्कुलर लुक में आता है। बाइक में स्प्लिट सेटअप देखने को मिलता है। बाइक में एलसीडी स्क्रीन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हीरो की यह मोटरसाइकिल 2 वेरिएंट एक्सट्रीम 125आर आईबीएस और एक्सट्रीम 125आर सिंगल चैनल एबीएस में आती है। हीरो की यह बाइक 3 कलर विकल्पों के साथ आती है, इसमें Firestorm Red, Cobalt Blue, Stallion Black शामिल है। Hero Xtreme 125R Mileage को लेकर काफी लोग खुश हो सकते हैं। हीरो एक्सट्रीम 125आर की माइलेज अच्छी-खासी है।
स्पेक्स | हीरो एक्सट्रीम 125आर |
इंजन | 124.7cc |
पावर | 11.4bhp |
टॉर्क | 10.5nm |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड |
माइलेज | 66KMPL |
हीरो एक्सट्रीम 125आर का धांसू माइलेज उड़ा देगा होश!
मार्केट में धूम मचाने वाली Hero Xtreme 125R बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस बेहतर कंट्रोल देता है। इस बाइक में हैजर्ड लैंप के साथ सीबीएस की सुविधा मिलती है। हीरो की इस मोटरसाइकिल में 124.7cc का सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन दिया गया है। यह 11.4bhp की ताकत और 10.5nm का टॉर्क पैदा करता है। 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
Hero Xtreme 125R Mileage बेहद ही जबरदस्त परफॉर्मेंस देती है। कंपनी ने दावा किया है कि हीरो एक्सट्रीम 125आर की माइलेज 66 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसके आईबीएस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 96425 रुपये दिल्ली है। वहीं, एबीएस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 100100 रुपये दिल्ली है। हीरो की इस बाइक की राइवल TVS Raider 125 और Bajaj Pulsar NS125 मोटरसाइकिल है।