सोमवार, नवम्बर 3, 2025
होमऑटोHonda Elevate ADV Edition: एक्सक्लूसिव स्टाइलिंग, प्रीमियम इंटीरियर फीचर्स के साथ जापानी...

Honda Elevate ADV Edition: एक्सक्लूसिव स्टाइलिंग, प्रीमियम इंटीरियर फीचर्स के साथ जापानी कंपनी ने उतारी एसयूवी की नई किंग; सेफ्टी में भी हुए खास चेंज

Date:

Related stories

Honda Elevate ADV Edition: होंडा कार मेकर अपनी प्रीमियम कारों के लिए काफी लोकप्रिय है। भारतीय कार बाजार में होंडा की ठीक-ठाक पकड़ बनी हुई है। ऐसे में जापानी वाहन निर्माता होंडा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी एलिवेट का नया एडिशन इंडिया में लॉन्च किया है। हम बात कर रहे हैं होंडा एलिवेट एडीवी एडिशन की। होंडा की इस नई नवेली एसयूवी में काफी भारी-भरकम फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे में यह गाड़ी एसयूवी सेगमेंट की नई बादशाह बन सकती है।

Honda Elevate ADV Edition की कितनी है कीमत

जापानी कार मेकर ने बताया है कि होंडा एलिवेट एडीवी एडिशन का एक्सशोरूम दाम 1529000 रुपये दिल्ली है। यह प्राइस इसके सिंगल टोन मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट के लिए है। वहीं, इसके सिंगल टोन सीवीटी वेरिएंट का दाम 1646800 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। इसके अलावा, ड्यूल टोन मैन्युअल ट्रांसमिशन मॉडल की कीमत 1549000 रुपये और ड्यूल टोन सीवीटी वेरिएंट का दाम 1666800 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली तय किया गया है।

होंडा एलिवेट एडीवी एडिशन में मिलता है लुभावना डिजाइन

एसयूवी के डिजाइन की बात करें, तो होंडा एलिवेट एडीवी एडिशन में एक्सक्लूसिव स्टाइलिंग मिलती है। एक्सटीरियर में नई ग्लॉसी ब्लैक अल्फा-बोल्ड प्लस फ्रंट ग्रिल के साथ ब्लैक सराउंड और बोल्ड ऑरेंज हाइलाइट्स वाले हुड डेकल दिए गए हैं। इसके साथ अपर ग्रिल मोल्डिंग, डोर मोल्डिंग, विंडो बेल्टलाइन मोल्डिंग, शार्क फिन एंटीना और हैंडल्स और बढ़ाते हैं, जो सभी बाहरी लुक को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। ये एलिमेंट्स एलिवेट एडीवी एडिशन के बोल्ड और कॉन्फिडेंट डिजाइन स्टेटमेंट को और भी बढ़ाते हैं। ब्लैक आउट सी-पिलर इसे एक स्पोर्टी और अधिक प्रीमियम फिनिश देते हैं।

एक्सक्लूसिव इंटीरियर फीचर्स बना देंगे दीवाना

वहीं, होंडा एलिवेट एडीवी एडिशन के इंटीरियर खूबियों की बात करें, तो कंपनी ने इसमें बोल्ड ऑरेंज स्टिचिंग और एक्सेंट के साथ एक स्लीक ऑल-ब्लैक केबिन दिया है। साथ में एसी नॉब, गियर नॉब मोल्डिंग और डोर ट्रिम्स पर ऑरेंज हाइलाइट्स केबिन को एक्सक्लूसिव फील देते हैं। इंस्ट्रूमेंट पैनल इनोवेटिव और होंडा में पहली बार टेरेन पैटर्न बैकलिट इल्यूमिनेटेड इंस्ट्रूमेंट पैनल गार्निश के साथ सबसे अलग दिखता है, जो एक मॉडर्न और इमर्सिव केबिन एक्सपीरियंस बनाता है।

स्पेक्सहोंडा एलिवेट एडीवी एडिशन
इंजन1.5 लीटर
पावर119bhp
टॉर्क145Nm
गियरबॉक्समैनुअल-ऑटोमैटिक
माइलेज15.31 से 16.92kmpl

दमदार सेफ्टी के साथ पावरफुल इंजन परफॉर्मेंस

उधर, एलिवेट एडीवी एडिशन के पावरट्रेन में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स के साथ 7 स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी ने सेफ्टी के मामले में होंडा सेंसिंग एडीएएस सूट दिया गया है, जिसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, और भी बहुत कुछ शामिल है। इसके अलावा, 6 एयरबैग, लेन वॉच कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और चाइल्ड सीट माउंट शामिल हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories