Tuesday, January 21, 2025
HomeऑटोHyundai Creta Electric: लेवल 2 ADAS, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल के साथ...

Hyundai Creta Electric: लेवल 2 ADAS, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल के साथ आ सकता है बेहतर केबिन स्पेस, जानें लेटेस्ट लीक डिटेल्स

Date:

Related stories

Hyundai Creta Electric: अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी की लिस्ट में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। हुंडई कार कंपनी कई दिनों से Hyundai Creta EV की नई-नई अपडेट जारी कर रही है। कंपनी ने अभी तक नहीं बताया है कि इस शानदार Electric SUV को कब तक लॉन्च किया जाएगा। मगर फिर भी हुंडई क्रेटा ईवी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इसी बीच इसकी कुछ रिपोर्ट्स लीक हुई हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसमें लेवल 2 ADAS, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल जैसी खूबियां दे सकती है।

Hyundai Creta Electric में आ सकता है लेवल 2 ADAS

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक गाड़ी में गजब फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। Hyundai Creta EV में ड्यूल जोन क्लाईमेट, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलैस चार्जिंग, पावर्ड फ्रंट सीट्स, पैनॉरमिक सनरुफ, बोस मोड फीचर, ड्यूल लार्ज डिस्प्ले के साथ सुरक्षा के लिए भी कई खूबियां मिल सकती हैं।

लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हुंडई क्रेटा ईवी में सेफ्टी के लिए लेवल 2 ADAS पैक मिल सकता है। अपकमिंग Electric SUV के एडीएएस पैक में लेन कीप असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम आदि जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं। खबरों में किए जा रहे दावों के मुताबिक, इलेक्ट्रिक एसयूवी में बेहतर केबिन स्पेस मिल सकता है। हुंडई के अनुसार, गाड़ी में 433 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

स्पेक्सहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक
रेंज473KM
बैटरी51.4kwh
स्पीड7.9 सेकेंड में 100KM की रफ्तार
चार्जिंगDC चार्जर

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को मिल सकते हैं 10 कलर ऑप्शन्स

लीक हुई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Hyundai Creta Electric को 4 वेरिएंट्स में लाया जा सकता है। Hyundai Creta EV में 10 कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। हुंडई क्रेटा ईवी को 473KMPL की रेंज दी जाएगी। इस Electric SUV में शिफ्ट बाए वायर टेक मॉर्डन सुविधा मिलेगी। इलेक्ट्रिक एसयूवी में व्हीकल टू लोड फीचर की सुविधा भी दी जाएगी। इस अपकमिंग एसयूवी में 51.4kwh का बैटरी पैक सिर्फ 58 मिनट में 10 से 80 फीसदी कार को चार्ज कर देगा। इसके लिए डीसी फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करना होगा। इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड आने की संभावना है। हुंडई इस कार को 17 जनवरी 2025 को आधिकारिक तौर पर अनवील करेगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories