Thursday, October 24, 2024
Homeऑटोये कर लिया तो, भीषण गर्मी में नहीं लगेगा Electric Scooters में...

ये कर लिया तो, भीषण गर्मी में नहीं लगेगा Electric Scooters में आग!

Date:

Related stories

Electric Scooters: पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। भारत में भी इनकी डिमांड काफी बढ़ी है। जिसकी वजह से कई सारी देसी और विदेशी कंपनियां अपने दो पहिया और चार पहिया वाहनों को पेश कर रही हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों से लोगों का पेट्रोल-डीजल का खर्चा कम हुआ है। इसके साथ ही पर्यावऱण को शुद्ध होने में भी मदद मिल रही है। लेकिन इस बीच लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने के मामले भी सामने आ रहे हैं। गर्मियों के मौसम में ये आग सबसे ज्यादा लगती है।

अगर आपके पास भी Electric Scooter या फिर Electric Car है तो आपको गर्मी के मौसम में सतर्क होने की ज्यादा जरुरत है। क्योंकि गर्मी में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल में की गई जरी सी गलती बड़ा हादसा साबित हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनके इस्तेमाल से आप इन वाहनों में लगने वाली आग से बच सकते हैं।

बैटरी को समय-समय पर चेक कराएं

इलेक्ट्रिक स्कूटर की जान उसकी बैटरी होती है। ऐसे में इसे समय-समय पर चेक कराने की जरुरत होती है। अगर आपने गर्मी के मौसम में जरा सी भी लापरवाही की तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। क्योंकि बैटरी गर्म होने से अकसर आग लग जाती है।

बिजली के तारों की वायरिंग चेक करें

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में बिजली के तारों की वायरिंग बहुत ज्यादा होती है। इसलिए इनमें जरा सी भी गड़बड़ आग लगने का कारण बन सकती है। इसीलिए गर्मी के मौसम में आपको इसको समय-समय पर जरुर चेक करना चाहिए।

ओवरहीटिंग से बचाएं

गर्मी के मौसम में अगर आप अपने इलेक्ट्रिक वाहन को बाहर लेकर निकल रहे हैं और ये ओवरहीट हो रहा है तो थोड़ी देर के लिए इसे रोक दें और ठंडा होने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें। इससे आग लगने की संभावनाएं नहीं रहती हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories